सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Ghazipur News ›   BLOs honoured for their good work

Ghazipur News: अच्छा कार्य करने वाले बीएलओ सम्मानित

Varanasi Bureau वाराणसी ब्यूरो
Updated Sun, 25 Jan 2026 11:49 PM IST
विज्ञापन
BLOs honoured for their good work
विज्ञापन
गाजीपुर। राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन रविवार को ऑडिटोरियम में हुआ। जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ को सम्मानित किया।
Trending Videos

सम्मानित होने वालों में जखनिया विधानसभा क्षेत्र के बीएलओ विजय लाल यादव, सैदपुर के रत्नेश कुमार एवं देवेंद्र पांडेय, सदर के दिनेश यादव एवं समीना बेगम, जंगीपुर के सुमित कुमार श्रीवास्तव एवं माया गुप्ता, जहूराबाद के रामप्रवेश पासवान एवं विनोद कुमार, मुहम्मदाबाद के रुपेश पांडेय एवं पम्मी गुप्ता, जमानिया के जय प्रकाश गुप्ता एवं इरफान शामिल रहे।
डीएम की ओर से छात्र-छात्राओं एवं आगंतुकों को मतदान की शपथ दिलाई गई। मुख्य चुनाव आयुक्त के संदेश का प्रसारण किया गया। छात्राओं की ओर से रंगोली, मेंहदी व स्लोगन बनाया गया था। इस दौरान निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। 18 वर्ष की उम्र पूर्ण कर चुके नए मतदाताओं को प्रथम बार मतदाता सूची में नाम दर्ज होने पर बधाई देते हुए वोटर आईडी कार्ड दिया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन

जिलाधिकारी ने कहा कि भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतंत्र देश है। लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए मतदाता बनना आवश्यक है। हम देश निर्माण के लिए मतदान करें। जाति एवं धर्म देखकर न करें। लोकतंत्र के माध्यम से सत्ता परिवर्तन होता है। सैदपुर : तहसील सभागार में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान मतदान की शपथ दिलाई गई। इस मौके पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रामेश्वर सुधाकर सबबनवाल, तहसीलदार हिमांश सिंह आदि मौजूद रहे। संवाद

निकाली गई मतदाता जागरूकता रैली
गाजीपुर। मतदाता जागरूकता रैली को उप जिला निर्वाचन अधिकारी दिनेश कुमार, सह जिला विद्यालय निरीक्षक अरविंद कुमार व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी उपासना रानी वर्मा ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। नगर के विभिन्न मार्गों से होते हुए मतदाता जागरूकता रैली ऑडिटोरियम पहुंची। संवाद

मतदाता बनने पर हुए सम्मानित
गाजीपुर। डीएम ने जनपद की अंशिका चौबे, शिवम सिंह, रिया गुप्ता, आकृति चौबे, ऋतु गुप्ता, पायल गौतम, आंचल उपाध्याय, अंजली यादव, रेखा सिंह और शुभम यादव को 18 वर्ष पूर्ण करने पर मतदाता सूची में नाम दर्ज होने पर बधाई देते हुए वोटर आईडीकार्ड दिया। जनपद के 80 वर्ष के ऊपर के वरिष्ठ मतदाताओं को माला पहनाकर व अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। संवाद

दौड़ में प्रेम कुमार को प्रथम स्थान मिला
गाजीपुर। 200 मीटर बालक दौड़ में प्रेम कुमार राम प्रथम स्थान, अमित यादव द्वितीय, निखिल शर्मा ने तृतीय स्थान हासिल किया। 100 मीटर बालिका वर्ग दौड़ में निक्की प्रथम, सिमरन द्वितीय एवं काजल पाल तीसरे स्थान पर रही। रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान आईएसएच, द्वितीय स्थान लूदर्स कान्वेंट बालिका इंटर काॅलेज, व राजकीय बालिका इंटर काॅलेज तृतीय स्थान पर रहा। स्लोगन प्रतियोगिता में प्रथम अमृता कुशवाहा, द्वितीय प्रिया यादव व अनन्या यादव ने तीसरा स्थान हासिल किया। निबंध प्रतियोगिता में चांदनी प्रथम, जान्हवी यादव द्वितीय व अहाना यादव तीसरे स्थान पर रही। संवाद

पुलिसकर्मियों को दिलाई शपथ

गाजीपुर। पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एसपी सिटी डॉ. राकेश मिश्रा और पुलिस लाइन में एसपी ग्रामीण अतुल सोनकर के साथ ही जिले के सभी थानों में थानाध्यक्षों ने पुलिसकर्मियों को रविवार को 16वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर शपथ दिलाई। इसमें उन्हें लोकतांत्रिक की मर्यादा को बनाए रखने और धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा के साथ ही किसी से प्रभावित हुए बिना मतदान में अपने मत का प्रयोग करेंगे। संवाद
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed