सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Ghazipur News ›   CM yogi review development work in Ghazipur security in place workers reach departments before time

UP: गाजीपुर में विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे CM, सुरक्षा दुरुस्त; विभागों में समय से पहले पहुंचेंगे कर्मी

अमर उजाला नेटवर्क, गाजीपुर। Published by: अमन विश्वकर्मा Updated Mon, 23 Jun 2025 09:59 PM IST
सार

CM Yogi Visit in Ghazipur: उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में सीएम योगी का आगमन मंगलवार को होगा। इसकी तैयारियों को लेकर अफसरों ने विभागीय स्तर पर बैठक की। डीएम और एसपी ने सुरक्षा संबंधी समीक्षा की। कहा कि लापरवाही अक्षम्य होगी।

विज्ञापन
CM yogi review development work in Ghazipur security in place workers reach departments before time
गाजीपुर में बैठक करते डीएम और एसपी। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

Ghazipur News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गाजीपुर में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा करने के लिए 24 जून को आ रहे हैं। उनके साथ सिंचाई एवं जल संसाधन, बाढ़ नियंत्रण, परती भूमि विकास, लघु सिंचाई, नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग के मंत्री मंत्री स्वतंत्र देव सिंह और जिले प्रभारी मंत्री रवींद्र जायसवाल भी होंगे।
Trending Videos


मुख्यमंत्री कलेक्ट्रेट सभागार (राइफल क्लब) में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे। जनपद में चल रहे विकास कार्यों, कानून व्यवस्था की बिंदुवार समीक्षा करेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन

मुख्यमंत्री की सुरक्षा में पुलिस लाइन से लेकर कलेक्ट्रेट सभागार तक एक हजार सुरक्षा कर्मी तैनात रहेंगे।

मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर प्रशासनिक स्तर से खास तैयारी की गई है। कलेक्ट्रेट सभागार में पहली बार आकर वह जनपद में समीक्षा बैठक करेंगे, जिसकी तैयारी में सभी विभागों के अधिकारी-कर्मचारी लगे हुए हैं। सभी अधिकारियों-कर्मचारियों को 24 जून को सुबह ही बुला लिया गया है।

समीक्षा बैठक में राज्यसभा सांसद डा. संगीता बलवंत, एमएलसी विशाल सिंह चंचल, विधायक जखनिया बेदीराम, जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष सरिता अग्रवाल भी बैठक में मौजूद रहेंगी। वहीं, शहरवासियों को मुख्यमंत्री के दौरे के चलते परेशान न होना पड़े का विशेष ध्यान दिया गया है।

दोपहर 12 बजे से नगर नगर पालिका कार्यालय जाने वाले रास्ते और सरजू पांडेय पार्क के आने से रोक दिया जाएगा। इस रास्ते से गुजरने वाले लोग नगर पालिका कार्यालय के सामने से होते हुए आबकारी विभाग के गोदाम के सामने से होते हुए आ-जा सकेंगे। वहीं, मुख्यमंत्री के और जाने के ठीक पहले कुछ स्थानों पर नाकेबंदी की जाएगी, ताकि यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से चलती रहे।

CM yogi review development work in Ghazipur security in place workers reach departments before time
सीएम योगी आदित्यनाथ। - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

ड्रोन कैमरों के माध्यम से भी होगी निगरानी
पुलिस लाइन गाजीपुर सभागार में मुख्यमंत्री के जनपद के कार्यक्रम के दृष्टिगत अधिकारियों सहित सुरक्षा ड्यूटी में तैनात सभी अधिकारियों और कर्मचारियों की विस्तृत ब्रीफिंग की गई। जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने सुरक्षा प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करते हुए पूर्ण सतर्कता के साथ ड्यूटी करने का निर्देश दिया।

डीएम और एसपी डाॅ. ईरज राजा ने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था के लिए संबंधित नामित अधिकारी व सभी पुलिसकर्मी ड्यूटी कार्ड और आई कार्ड अपने पास अवश्य रखें। समय-समय पर वाहनों की चेकिंग के साथ ही, रूफटॉप ड्यूटी, सीसीटीवी और ड्रोन कैमरों के माध्यम से कंट्रोल रूम से लगातार निगरानी की जाए। 

सीएम मूवमेंट के दौरान सुगम यातायात के लिए रूट डायवर्जन प्लान लागू रहेगा। सभी पुलिसकर्मियों को समय पर ड्यूटी पॉइंट पर अच्छे टर्न-आउट में उपस्थित रहेंगे। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री आने और जाने तक किसी भी प्रकार की चूक या लापरवाही न हो इस बात का सभी ध्यान दें। 

मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य, अपर पुलिस अधीक्षक नगर ज्ञानेंद्र नाथ प्रसाद, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अतुल सोनकर और समस्त उपजिलाधिकारी/ क्षेत्राधिकारी, एवं ड्यूटी में लगे सभी अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

सीएम का कार्यक्रम

  • अपराह्न 3.00 बजे- पुलिस लाइन पर बने हेलीपैड राजकीय हेलीकाप्टर से आएंगे।
  • अपराह्न 15.10 बजे- कार से कलेक्ट्रेट स्थित राइफल क्लब पहुंचेंगे।
  • अपराह्न 3.10. बजे से 4.40 बजे तक-समीक्षा बैठक करेंगे।
  • शाम 4.45 बजेः पुलिस लाइन में बने हेलीपैड जाएंगे और वहां से लखनऊ रवाना होंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed