{"_id":"68b090d4d77c89a3a10580ca","slug":"afsha-ansari-mau-police-reached-ghazipur-notice-was-pasted-at-ancestral-house-reward-of-50-thousand-2025-08-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"आफ्शा अंसारी की तलाश: मऊ पुलिस पहुंची गाजीपुर, पैतृक आवास पर नोटिस चिपकाया गया; 50 हजार की है इनामी","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
आफ्शा अंसारी की तलाश: मऊ पुलिस पहुंची गाजीपुर, पैतृक आवास पर नोटिस चिपकाया गया; 50 हजार की है इनामी
अमर उजाला नेटवर्क, गाजीपुर।
Published by: अमन विश्वकर्मा
Updated Thu, 28 Aug 2025 10:54 PM IST
सार
मुख्तार अंसारी की पत्नी आफ्शा की धरपकड़ के लिए पुलिस विशेष अभियान चला रही है, उनकी लोकेशन तलाश रही है। प्रत्येक उसे पकड़ने के लिए टीमें गठित की गई हैं। इसी क्रम में पुलिस गाजीपुर पहुंची थी।
विज्ञापन
आफ्शा अंसारी।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
Ghazipur News: मुख्तार अंसारी की पत्नी आफ्शा को गिरफ्तार करने के लिए मऊ पुलिस गुरुवार की रात गाजीपुर में छापा मारा। पुलिस मुहम्मदाबाद यूसुफपुर बाजार स्थित आफ्शा अंसारी के पैतृक आवास पहुंची। पुलिस को मकान के बाहर गेट पर ताला लगा मिला। पुलिस ने मकान के बाहर नोटिस चस्पा कर दिया।
Trending Videos
नोटिस में गैंगस्टर न्यायालय जनपद मऊ में एक सितंबर को पेशी का जिक्र है। पुलिस को इस तारीख से पहले आफ्शा को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करना है। गाजीपुर पुलिस ने आफ्शा पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने भी उनके खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया है। मऊ पुलिस ने यूसुफपुर बाजार के दर्जी टोला मोहल्ला स्थित आफ्शा के आवास पर मुनादी भी कराई। आफ्शा अंसारी अभी तक पुलिस की पकड़ से दूर हैं।