{"_id":"6913192c96ce0606580fd83f","slug":"ghazipur-news-of-dead-body-of-himanshu-found-drowned-in-ganga-after-three-days-search-for-two-others-2025-11-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ghazipur News: गंगा में डूबे दो किशोरों का शव मिला, तीसरे की तलाश जारी; नहाते समय हुआ था हादसा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ghazipur News: गंगा में डूबे दो किशोरों का शव मिला, तीसरे की तलाश जारी; नहाते समय हुआ था हादसा
अमर उजाला नेटवर्क, गाजीपुर।
Published by: प्रगति चंद
Updated Tue, 11 Nov 2025 04:38 PM IST
सार
Ghazipur News: गाजीपुर जिले में तीन दिन बाद गंगा में डूबे दो किशोरों का शव बरामद किया गया, जबकि एक की तलाश जारी है। तीनों बहादुरगंज कस्बा के महेंद्र जायसवाल के अंतिम संस्कार में शामिल होने आए थे। इसी दौरान नहाते समय हादसा हुआ था।
विज्ञापन
गंगा में डूबे किशोरों की तलाश करती टीम
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
गाजीपुर शहर के पोस्ताघाट में तीन दिन पूर्व नहाते समय गंगा में डूबे हिमांशु मद्धेशिया (16 वर्ष) और आदित्य जायसवाल (15 वर्ष) का शव मंगलवार को घटना स्थल से ही एसडीआरएफ और स्थानीय गोताखोरों ने पानी से बाहर निकाला। जबकि कुंदन मौर्या का अब तक पता नहीं चला सका है। इधर हिमांशु और आदित्य का शव देखकर परिजन रोने- बिलखने लगे, ग्रामीण व रिश्तेदार परिजनों को सांत्वना देने में जुटे रहे।
Trending Videos
कासिमाबाद कोतवाली क्षेत्र के बहादुरगंज नगर पंचायत के छावनी डंकीनगंज निवासी कुंदन कुशवाहा, आदित्य जायसवाल और सदर बजार निवासी हिमांशु मद्धेशिया पोस्ताघाट पर गंगा स्नान करते समय डूब गए थे। तीनों बहादुरगंज कस्बा के महेंद्र जायसवाल के अंतिम संस्कार में शामिल होने आए थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
हादसे के दूसरे सुबह नौ बजे बजे से गोरखपुर की एसडीआरएफ की टीम और स्थानीय गोताखोर तलाशी अभियान में जुटी थी, लेकिन सफलता नहीं मिली थी। तीसरे दिन भी एसडीआरएफ की टीम और गोताखोर सुबह से जुटे थे। सुबह करीब 11 बजे हिमांशु मद्धेशिया का शव घाट पर ही मिल गया। वहीं अब आदित्य जायसवाल (15 वर्ष) का शव भी बरामद कर लिया गया है।
इसे भी पढ़ें; PHOTOS: दालमंडी में भारी सुरक्षा के बीच चस्पा किए नोटिस, ड्रोन से निगरानी; काली पट्टी बांध विरोध जता रहे लोग
टीम ने शव को पानी से बाहर निकाल कर सूचना परिजनों को दी गई। परिवार के लोग हिमांशु मद्धेशिया का शव देखकर बिलख पड़े। लोग परिजनों को सांत्वना देने में जुटे रहे। कोतवाल महेंद्र सिंह ने बताया कि हिमांशु मद्धेशिया का शव मिल गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।