यूपी: नकाबपोश बदमाशों ने युवक को मारी गोली, वारदात को अंजाम देकर फरार
गोली लगने से युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। आरोपी की तलाश जारी है।

विस्तार
गाजीपुर जिले के भुड़कुड़ा कोतवाली क्षेत्र के हथियाराम गांव के बाहर सोमवार की देर रात घात लगाए बाइक सवार दो नकाबपोश बदमाशों ने बाजार से घर जा रहे युवक को गोली मार दी। लहूलुहान युवक ने खेत के तरफ भागकर किसी तरह जान बचाई। पुलिस घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर आई। जहां डॉक्टरों ने हालत गंभीर होने पर वाराणसी रेफर कर दिया। इधर घायल के भतीजे द्वारा मिली तहरीर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्जकर छानबीन शुरू कर दी है।

पुलिस के अनुसार, सलेमपुर बघाई गांव निवासी अभिमन्यु यादव(30) भुड़कुड़ा स्थित एक गैस एजेंसी पर काम करता है। वह देर शाम बाइक से जखनिया बाजार गया था। वहां घर वापस लौट रहा था। हथियाराम गांव के पास पहले से घात लगाए दो नकाबपोश बदमाशों ने बाइक सवार अभिमन्यु यादव के ऊपर फायर झोंक दिया।
गोली कंधे में जा लगी और वह लहूलुहान होकर बाइक समेत सड़क पर जा गिरा। बदमाशों द्वारा झोंकी जा रही फायरिंग से बचने के लिए घायल अभिमन्यु बाइक छोड़कर जान बचाने के लिए खेत के तरफ भागने लगे। एक गोली सिर के पास से सटकर निकल गई।
इधर गोली की तड़तड़ाहट की आवाज सुनकर ग्रामीणों भी घटना स्थल के तरफ दौड़ पड़े। गांव के लोगों को आता देख बाइक सवार नकाबपोश बदमाश फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही भुड़कुड़ा कोतवाल शिवप्रताप वर्मा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गए और घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेज। तब-तक परिवार के लोग भी पहुंच गए।
हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने घायल उपचार के लिए वाराणसी ट्रामा सेंटर भेज दिया। पुलिस विभिन्न प्रमुख स्थलों पर नाकेबंदी करके बदमाशों को दबोचने का प्रयास करती रही, लेकिन सफलता नहीं मिली। घायल के भतीजे पवन यादव की तहरीर पर पुलिस अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्जकर उन्हें चिह्नित करने के साथ तलाश में जुट गई। इस संबंध में भुड़कुड़ा सीओ गौरव कुमार ने कहा कि मुकदमा दर्जकर आरोपियों को चिह्नित करने के लिए टीम लगा दी गई है।
पांच संदिग्धों को उठाकर पूछताछ में जुटी पुलिस
पुलिस ने वारदात को अंजाम देने वाले लुटेरों को चिह्नित करने के साथ दबोचने के लिए पांच संदिग्धों को उठाकर पूछताछ में जुटी है। साथ ही पुलिस टीम संभावित ठिकानों पर दबिश देने के साथ घटना के संबंध में ग्रामीणों एवं परिजनों से पूछताछ के बाद छानबीन शुरू कर दी गई है। इधर ग्रामीणों में इस बात को लेकर चर्चा बनी हुई है कि बदमाशों द्वारा युवका को जान से मारने के लिए कई राउंड फायरिंग झोंका गया। वहीं पुलिस कारणों की तलाश में जुटी हुई है।
आजमगढ़: भट्ठा संचालक पर बदमाशों ने की फायरिंग
मेहनाजपुर थाना क्षेत्र के शादीपुर गांव निवासी भट्ठा संचालक पर बदमाशों ने फायरिंग की। गनीमत रही कि वह बाल-बाल बच गए। गोली की आवाज पर आस-पास के लोग पहुंच गए। इतने में बदमाश वहां से फरार हो गए। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।
शादीपुर गांव निवासी चंद्रमणि सिंह पुत्र सुभाष सिंह का जियापुर गांव में भट्ठा है। पिछले तीन सालों से वह इसका संचालन कर रहे हैं। मंगलवार की शाम चंद्रमणि पूजा करने कार्यालय जा रहे थे। तभी एक बाइक पर सवार तीन बदमाश वहां पहुंचते हैं, जब तक चंद्रमणि कुछ समझ पाते बदमाशों ने उनको लक्ष्य कर फायरिंग कर दी। संयोग ही था कि गोली नहीं लगी। पुलिस पीड़ित से तहरीर लेकर बदमाशों की धरपकड़ में जुट गई है।