सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Ghazipur News ›   Two schools spend six lakh rupees per month, yet the number of students is less than one hundred

Ghazipur News: दो स्कूलों में प्रतिमाह छह लाख खर्च फिर भी बच्चों की संख्या सौ से कम

Varanasi Bureau वाराणसी ब्यूरो
Updated Thu, 22 Jan 2026 12:36 AM IST
विज्ञापन
Two schools spend six lakh rupees per month, yet the number of students is less than one hundred
विज्ञापन
गाजीपुर। राजकीय माध्यमिक विद्यालयों की तरफ छात्रों का रुझान बढ़ाने के लिए सरकार प्रोजेक्ट अलंकार के तहत विद्यालयों की सूरत बदलने की कवायद कर रही है, लेकिन तमाम जतन करने के बाद भी छात्रों की संख्या बढ़ नहीं रही है। हालत यह है कि दो राजकीय इंटर काॅलेजों में छात्राओं की संख्या सौ से भी कम है, जबकि इन स्कूलों के शिक्षकों और अन्य कर्मचारियों के वेतन आदि पर करीब प्रतिमाह छह लाख रुपये का व्यय आता है।
Trending Videos

वहीं, दो इंटर कॉलेज में सौ से कुछ अधिक हैं। इनपर करीब भी प्रतिमाह विभाग की ओर छह लाख रुपये खर्च किया जाता है। राजकीय स्कूलों में बच्चों की संख्या में कमी के पीछे शिक्षकों का अभाव कारण माना जा रहा है, जबकि चारों स्कूलों में तैनात शिक्षकों पर विभाग की ओर से करीब 12 लाख रुपये से अधिक की धनराशि प्रतिमाह व्यय की जाती है।
विज्ञापन
विज्ञापन

जिले में 28 राजकीय हाईस्कूल और इंटरमीडिएट काॅलेज संचालित हैं। इनमें 12 इंटर काॅलेज जिनमें 11 बालिकाओं के और एक बालकों का तथा 16 राजकीय हाईस्कूल हैं। इन स्कूलों में संसाधनों में इजाफा करने के लिए तमाम सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है ताकि इनमें दाखिले को लेकर छात्र-छात्राओं का रुझान बढ़े। प्रोजेक्ट अलंकार के तहत करोड़ों खर्च कर क्लासरूम, प्रयोगशाला, लाइब्रेरी, चहारदीवारी, पेयजल व्यवस्था तथा बालक-बालिका शौचालय आदि का निर्माण कराया जा रहा है। इसके साथ ही कंप्यूटर की शिक्षा के साथ ही छात्र-छात्राओं को तकनीकी रूप से दक्ष बनाने के लिए व्यावसायिक शिक्षा की सुविधा भी उपलब्ध कराई जा रही है। इसके बावजूद राजकीय विद्यालयों में दाखिले को लेकर छात्र-छात्राओं में खास रुचि नहीं दिखाई दे रही है।
शिक्षा विभाग के आंकड़ों के अनुसार 12 राजकीय इंटर काॅलेजों में वर्तमान में छात्रों की संख्या 6533 है। इसमें राजकीय सिटी इंटर काॅलेज में सबसे ज्यादा 2031 छात्र हैं। यहां बीते वर्ष की तुलना में छात्रों की संख्या कुछ कम हुई है, पिछले वर्ष करीब 21 सौ छात्र थे। इसी प्रकार राजकीय बालिका इंटर काॅलेज गाजीपुर में 1917 छात्राएं हैं। इसके अलावा राजकीय बालिका इंटर काॅलेज जमानिया में 1132, जीजीआईसी दिलदारनगर में 255, जीजीआईसी गहमर में 111, जीजीआईसी मुहम्मदाबाद में 250, जीजीआईसी सैदपुर में 308, जीजीआईसी नारी पचदेवरा में 110, जीजीआईसी बुजुर्गा में 28, जीजीआईसी गंगौली में 62, जीजीआईसी सादात में 162 तथा जीजीआईसी रामपुर में छात्राओं की संख्या 167 है।
इस सत्र में विद्यालयों में छात्र-छात्राओं का नामांकन बढ़ाने के लिए प्रयास किया गया था। आगामी सत्र में ज्यादा से ज्यादा नामांकन कराने को लेकर अभियान चलाकर विशेष प्रयास किया जाएगा। - प्रकाश सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक, गाजीपुर।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed