{"_id":"697ba6402afe98105409a091","slug":"mohammadabad-wins-in-kabaddi-and-volleyball-ghazipur-news-c-313-1-svns1007-146329-2026-01-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ghazipur News: कबड्डी-वॉलीबाॅल में मोहम्मदाबाद विजेता","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ghazipur News: कबड्डी-वॉलीबाॅल में मोहम्मदाबाद विजेता
विज्ञापन
विज्ञापन
गाजीपुर। शहर से सटे बुद्धा हॉस्टल छावनी लाइन में बृहस्पतिवार को आयोजित दो दिवसीय जिला खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। कबड्डी में विकास खंड मोहम्मदाबाद विजेता और कासिमाबाद उपविजेता रहा। वॉलीबाॅल में मोहम्मदाबाद ने प्रथम और सदर ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। लंबी कूद में कासिमाबाद के आशुतोष सिंह प्रथम और सादात के शुभम यादव द्वितीय रहे। ऊंची कूद में सादात के शुभम यादव प्रथम तथा कासिमाबाद के अक्षय राव द्वितीय स्थान पर रहे।
बैडमिंटन में सादात की प्रिया विजेता और बिरनो की श्रेया उपविजेता रहीं। 100 मीटर दौड़ में सादात की प्रिया यादव प्रथम, बिरनो की श्रेया चौहान द्वितीय तथा समान अंकों पर सदर की अंजलि दीप और सीमा कुमारी संयुक्त रूप से तृतीय स्थान पर रहीं।
उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष सरिता अग्रवाल ने कहा कि खेल युवाओं के सर्वांगीण विकास का सशक्त माध्यम हैं। इस अवसर पर जिला युवा कल्याण अधिकारी दिलीप कुमार, जिला खेल अधिकारी अरविंद यादव, सीमा पाठक, रजनीश वर्मा आदि मौजूद रहे। स्वागत माय भारत के उप निदेशक कपिल देव ने किया। संचालन अंगद सिंह यादव ने किया।
Trending Videos
बैडमिंटन में सादात की प्रिया विजेता और बिरनो की श्रेया उपविजेता रहीं। 100 मीटर दौड़ में सादात की प्रिया यादव प्रथम, बिरनो की श्रेया चौहान द्वितीय तथा समान अंकों पर सदर की अंजलि दीप और सीमा कुमारी संयुक्त रूप से तृतीय स्थान पर रहीं।
विज्ञापन
विज्ञापन
उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष सरिता अग्रवाल ने कहा कि खेल युवाओं के सर्वांगीण विकास का सशक्त माध्यम हैं। इस अवसर पर जिला युवा कल्याण अधिकारी दिलीप कुमार, जिला खेल अधिकारी अरविंद यादव, सीमा पाठक, रजनीश वर्मा आदि मौजूद रहे। स्वागत माय भारत के उप निदेशक कपिल देव ने किया। संचालन अंगद सिंह यादव ने किया।
