{"_id":"697ba68c02d6da4f6d09dbb6","slug":"three-people-were-caught-cheating-ghazipur-news-c-313-1-svns1019-146341-2026-01-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ghazipur News: नकल करते तीन को पकड़ा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ghazipur News: नकल करते तीन को पकड़ा
विज्ञापन
विज्ञापन
गाजीपुर। राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में बृहस्पतिवार को वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय की बीएड प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा आयोजित हुई। इस दौरान कुल पंजीकृत 711 में 684 परीक्षार्थी उपस्थित और 25 अनुपस्थित थे। प्राचार्य-केंद्र व्यवस्थापक प्रो. अनीता कुमारी के निर्देशन में महाविद्यालय की मुख्य अनुशासक एवं उड़ाका दल की प्रभारी डॉ. सारिका सिंह के नेतृत्व में परीक्षा समिति के सदस्यों ने सघन जांच करते हुए 3 परीक्षार्थियों को अनुचित साधन का उपयोग करते पकड़ा। विश्वविद्यालय के निर्देशानुसार उनके खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की संस्तुति की गई। इसे मिलाकर अब तक कुल 15 परीक्षार्थी बीएड की परीक्षा में अनुचित साधन का प्रयोग करते हुए पकड़े गए हैं। महाविद्यालय को बीएड की परीक्षा के लिए आठ शिक्षण-प्रशिक्षण महाविद्यालयों का केंद्र बनाया गया है।
4 छात्राओं को नकल करते पकड़ा
जमानिया। स्थानीय स्टेशन बाजार स्थित हिंदू स्नातकोत्तर महाविद्यालय में बृहस्पतिवार को बीएड प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा के दौरान आंतरिक उड़ाका दल ने सघन चेकिंग के दौरान 4 छात्राओं को नकल करते पकड़ लिया। अनुशासनहीनता और अनुचित साधनों के प्रयोग पर कड़ा रुख अपनाते हुए प्राचार्य ने सभी को रस्टीकेट कर दिया।
प्राचार्य ने बताया कि बीएड प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा के दौरान महाविद्यालय के आंतरिक उड़ाका दल और सहायक केंद्राध्यक्ष की टीम ने प्रत्येक कक्ष में सघन तलाशी ली। इसी दौरान चार छात्राएं पर्चियों और अन्य अनुचित साधनों के साथ पकड़ी गईं। सहायक केंद्राध्यक्ष प्रो. अखिलेश कुमार शर्मा, प्रो. अरुण कुमार, डॉ. संजय कुमार सिंह, आंतरिक उड़ाका दल के सदस्य मनोज कुमार सिंह और अमित कुमार सिंह की मुख्य भूमिका रही।
Trending Videos
4 छात्राओं को नकल करते पकड़ा
जमानिया। स्थानीय स्टेशन बाजार स्थित हिंदू स्नातकोत्तर महाविद्यालय में बृहस्पतिवार को बीएड प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा के दौरान आंतरिक उड़ाका दल ने सघन चेकिंग के दौरान 4 छात्राओं को नकल करते पकड़ लिया। अनुशासनहीनता और अनुचित साधनों के प्रयोग पर कड़ा रुख अपनाते हुए प्राचार्य ने सभी को रस्टीकेट कर दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
प्राचार्य ने बताया कि बीएड प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा के दौरान महाविद्यालय के आंतरिक उड़ाका दल और सहायक केंद्राध्यक्ष की टीम ने प्रत्येक कक्ष में सघन तलाशी ली। इसी दौरान चार छात्राएं पर्चियों और अन्य अनुचित साधनों के साथ पकड़ी गईं। सहायक केंद्राध्यक्ष प्रो. अखिलेश कुमार शर्मा, प्रो. अरुण कुमार, डॉ. संजय कुमार सिंह, आंतरिक उड़ाका दल के सदस्य मनोज कुमार सिंह और अमित कुमार सिंह की मुख्य भूमिका रही।
