{"_id":"674ca60180d3ad6739085d95","slug":"no-mention-of-evm-constitutionafzal-ansari-big-thing-ambedkar-raj-danda-symbol-of-dictatorship-2024-12-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"संविधान में नहीं है EVM का उल्लेख... : अफजाल ने अंबेडकर को लेकर कही बड़ी बात, बोले- राजदंड तानाशाही का प्रतीक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
संविधान में नहीं है EVM का उल्लेख... : अफजाल ने अंबेडकर को लेकर कही बड़ी बात, बोले- राजदंड तानाशाही का प्रतीक
अमर उजाला नेटवर्क, गाजीपुर।
Published by: अमन विश्वकर्मा
Updated Sun, 01 Dec 2024 11:39 PM IST
सार
Ghazipur News : सांसद अफजाल अंसारी का यह बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। ईवीएम और संविधान को लेकर उन्होंने कई बातें रखी हैं। इसके साथ ही उन्होंने सरकार पर भी सियासी हमला बोला है।
विज्ञापन
सांसद अफजाल अंसारी।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
सांसद अफजाल अंसारी ने एक वक्तव्य में कहा कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर ने संविधान में ईवीएम का उल्लेख नहीं किया था, सिर्फ मत देने का अधिकार बताया है। देश को उन्नति के शिखर पर ले जाने के लिए विज्ञान प्रौद्योगिकी का सहारा लिया जाए। बाबा साहब ने पढ़ने के लिए कहा है, घंटा बजाने के लिए नहीं।
Trending Videos
वह रविवार को जिला पंचायत सभागार में संविधान जागरूकता अभियान के तहत आयोजित गोष्ठी के दौरान पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग में निर्वाचन अधिकारियों की नियुक्ति निष्पक्ष होना चाहिए।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस आदेश को खंडित कर नया कानून बना दिया गया। जिसमें प्रधानमंत्री खुद और मंत्री परिषद का मंत्री और एक विपक्ष का नेता शामिल किया। राज दंड तानाशाही का प्रतीक है और संविधान लोकतंत्र का प्रतीक है। इस मौके पर सदर विधायक जय किशन साहू आदि मौजूद रहे।