सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Ghazipur News ›   police encounter in Ghazipur Six cattle smugglers arrested including two injured in firing

गाजीपुर में तड़तड़ाईं गोलियां: तस्करों ने पुलिस पर झोंकी फायरिंग, जवाबी कार्रवाई में दो घायल समेत छह गिरफ्तार

अमर उजाला नेटवर्क, गाजीपुर। Published by: प्रगति चंद Updated Thu, 20 Nov 2025 10:48 AM IST
सार

Ghazipur Crime News: गाजीपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान छह पशु तस्करों को गिरफ्तार किया। इनमें से दो बदमाशों को गोली लगी। इस दौरान पुलिस ने घायल बदमाशों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। 

विज्ञापन
police encounter in Ghazipur Six cattle smugglers arrested including two injured in firing
पुलिस के गिरफ्त में घायल तस्कर - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

गाजीपुर जिले के करंडा थाने की पुलिस ने बुधवार की देर रात चोचकपुर-जमानिया मार्ग पर पशु तस्करों से हुई मुठभेड़ के बाद छह बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। कार्रवाई में दो बदमाशों को गोली लगी, जबकि चार अन्य तस्करों को मौके से दबोच लिया गया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से दो पिकअप वाहन, एक अपाचे मोटरसाइकिल, छह गोवंश और अवैध असलहे बरामद किए हैं।

Trending Videos


क्या है पूरा मामला
क्षेत्राधिकारी नगर शेखर सेंगर ने बताया कि 19 नवंबर की रात में करंडा थाना पुलिस की सेकंड मोबाइल टीम मेदनीपुर के पास गश्त कर रही थी। इसी दौरान तेज रफ्तार से जाती दो पिकअप और एक मोटरसाइकिल संदिग्ध रूप में दिखीं। पुलिस ने पीछा किया तो आरोपियों ने वाहन बड़सरा चौकी की तरफ दौड़ा दिया। सूचना पाकर प्रभारी निरीक्षक करंडा भी टीम के साथ में घेराबंदी करने में जुट गए।
विज्ञापन
विज्ञापन




पुलिस टीम पर बदमाशों ने झोंकी फायरिंग
सीओ ने बताया कि बड़सरा बाईपास पर खुद को घिरा देख बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में दो बदमाश अजीत गौड़ उर्फ रिंकू निवासी आनापुर सरया और संदीप गौड़ निवासी रद्दीपुर के पैरों में गोली लगी। पुलिस ने मानवीय दृष्टि से दोनों को उपचार के लिए भेजा। इसके अलावा चार अभियुक्त सर्वजीत गौड़ उर्फ बाबू निवासी बड़ा महादेवा, आकाश यादव उर्फ शाका निवासी मैनपुर, विजय पाल यादव उर्फ आदित्य निवासी बड़ीबारी और दीपचंद निवासी मानिकपुर कोटे को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया।

इसे भी पढ़ें; कोहरे का असर: वाराणसी में 45 मिनट तक आसमान में चक्कर काटता रहा एयर इंडिया का विमान, फ्लाइट दिल्ली डायवर्ट

पुलिस ने घटनास्थल से दो तमंचा, दो जिंदा व दो खोखा कारतूस, दो पिकअप वाहन, एक अपाचे मोटरसाइकिल और छह गोवंश बरामद किया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस टीम में करंडा थाना प्रभारी और बड़सरा चौकी प्रभारी अपनी-अपनी टीमों के साथ शामिल रहे।



अपराधिक इतिहास भी खंगाला
सीओ ने बताया कि घायल आरोपी अजीत गौड़ पर कोतवाली गाजीपुर में गौ-हत्या निवारण अधिनियम और गैंगस्टर एक्ट का प्राथमिकी दर्ज हैं। वहीं, संदीप गौड़ पर चंदौली जनपद में आर्म्स एक्ट का केस दर्ज है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed