{"_id":"69470495547d2213b10e94dc","slug":"police-vigilant-friends-will-curb-illegal-activities-and-police-corruption-in-chandauli-jaunpur-and-ghazipur-ghazipur-news-c-20-1-vns1007-1227438-2025-12-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ghazipur News: चंदौली, जौनपुर और गाजीपुर में अवैध गतिविधियों, पुलिस भ्रष्टाचार पर लगाम लगाएंगे पुलिस सतर्क मित्र","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ghazipur News: चंदौली, जौनपुर और गाजीपुर में अवैध गतिविधियों, पुलिस भ्रष्टाचार पर लगाम लगाएंगे पुलिस सतर्क मित्र
विज्ञापन
विज्ञापन
गाजीपुर। अवैध गतिविधियों जैसे पशु, शराब, हथियार तस्करी, पुलिस भ्रष्टाचार, अवैध स्पा की सूचना अब आप सीधे व्हाट्सएप बॉट के जरिये वाराणसी रेंज की पुलिस को दे सकते हैं। डीआईजी रेंज वैभव कृष्ण ने पुलिस सतर्क मित्र व्हाट्सएप बॉट विकसित कराया है। वाराणसी रेंज के जौनपुर, गाजीपुर और चंदौली के किसी भी क्षेत्र में कोई भी अवैध गतिविधि होती है तो उसकी सूचना बॉट पर दें। इसका नाम पुलिस सतर्क मित्र रखा गया है। व्हाट्एसएप बॉट नंबर 7839860411 पर या मेसेज भेज सकते हैं। क्यूआर कोड स्कैन कर भी सूचना भेज सकते हैं।डीआईजी वैभव कृष्ण ने बताया कि यह व्हाट्सएप बोट इस प्रकार विकसित किया गया है कि सूचना देने वाले नागरिक का मोबाइल नंबर या अन्य कोई भी जानकारी पुलिस के पास नहीं आएगी। सूचना देने वालों की गोपनीयता बनी रहेगी। साथ ही कोई भी नागरिक इस पर कोई एक शब्द लिखकर भी मेसेज करेगा या क्यूआर कोड स्कैन करेगा तो नंबर अपने आप उस व्यक्ति से पूरी सूचना प्राप्त कर लेगा। उदाहरण के तौर पर इस पर हैलो लिखकर भेजा जाता है तो पहले यह भाषा का विकल्प पूछेगा और उसके बाद जिस अवैध गतिविधि के विषय में सूचना देनी हो उसके विकल्प से संबंधित सभी सूचनाएं एक-एक कर ले लेगा।
अपने क्षेत्र को अवैध गतिविधियों से रखें मुक्त-व्हाटसएप बॉट पर अवैध गतिविधि की सूचना फोटो, वीडियो, ऑडियो मेसेज, टेक्स्ट मेसेज से भेजी जा सकती है। इसे जारी करने का मुख्य कारण क्षेत्र में हो रही अवैध गतिविधियों की सूचना देने में नागरिकों को अपनी गोपनीयता भंग होने का संकोच, डर न रहे और समाज के लोग क्षेत्र को अवैध गतिविधियों से मुक्त रखने के लिए पुलिस का सहयोग करें। किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि यदि क्षेत्र में किसी नागरिक को होते हुए दिखाई दें तो उसकी फोटो या वीडियो बनाकर भेज सकते हैं। व्हाट्सएप बॉट पर जो भी सूचनाएं दी जाएंगी, वह सीधे पुलिस अधीक्षक कार्यालय और डीआईजी वाराणसी रेंज कार्यालय में प्राप्त होंगी। पुलिस अधीक्षक कार्यालय की ओर से सूचनाओं पर आवश्यक कार्रवाई के लिए किसी अधिकारी को व्हाट्सएप से ही सूचना भेजी जाएगी। कार्रवाई के बाद अधिकारी को फोटो, वीडियो और मैसेज द्वारा वापस भेजा जाएगा। हर सूचना पर कार्रवाई के बाद सूचना देने वाले नागरिक को भी व्हाट्सएप बॉट से आप मेसेज चला जाएगा।
थाने और चौकी के पुलिसकर्मियों की सूचनाएं भी दे सकते हैं
जौनपुर, गाजीपुर और चंदौली के किसी थाने या चौकी के पुलिसकर्मी भी किसी अवैध गतिविधि जैसे पशु, शराब, अवैध हथियार तस्करी या अन्य किसी अवैध गतिविधि, भ्रष्टाचार में संलिप्त पाए जाते हैं तो वह सूचना भी नागरिकों की ओर से बॉट पर दी जा सकती है।
इन गतिविधियों की सूचना कोई भी नागरिक दे सकता है
पशु तस्करी, (संरक्षित पशुओं के अवैध परिवहन या वध से संबंधित)
अवैध मादक पदार्थ (ड्रग्स, शराब, हुक्का बार)
अवैध हथियार (उत्पादन, वितरण या बिक्री से संबंधित)
जुआ-सट्टा, देह व्यापार, महिला एवं बाल तस्करी, अवैध स्पा
छेड़छाड़ वाले स्थान, अवैध खनन और ओवरलोड वाहन
जबरन वसूली, पुलिस भ्रष्टाचार, जबरन धर्म परिवर्तन
Trending Videos
अपने क्षेत्र को अवैध गतिविधियों से रखें मुक्त-व्हाटसएप बॉट पर अवैध गतिविधि की सूचना फोटो, वीडियो, ऑडियो मेसेज, टेक्स्ट मेसेज से भेजी जा सकती है। इसे जारी करने का मुख्य कारण क्षेत्र में हो रही अवैध गतिविधियों की सूचना देने में नागरिकों को अपनी गोपनीयता भंग होने का संकोच, डर न रहे और समाज के लोग क्षेत्र को अवैध गतिविधियों से मुक्त रखने के लिए पुलिस का सहयोग करें। किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि यदि क्षेत्र में किसी नागरिक को होते हुए दिखाई दें तो उसकी फोटो या वीडियो बनाकर भेज सकते हैं। व्हाट्सएप बॉट पर जो भी सूचनाएं दी जाएंगी, वह सीधे पुलिस अधीक्षक कार्यालय और डीआईजी वाराणसी रेंज कार्यालय में प्राप्त होंगी। पुलिस अधीक्षक कार्यालय की ओर से सूचनाओं पर आवश्यक कार्रवाई के लिए किसी अधिकारी को व्हाट्सएप से ही सूचना भेजी जाएगी। कार्रवाई के बाद अधिकारी को फोटो, वीडियो और मैसेज द्वारा वापस भेजा जाएगा। हर सूचना पर कार्रवाई के बाद सूचना देने वाले नागरिक को भी व्हाट्सएप बॉट से आप मेसेज चला जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
थाने और चौकी के पुलिसकर्मियों की सूचनाएं भी दे सकते हैं
जौनपुर, गाजीपुर और चंदौली के किसी थाने या चौकी के पुलिसकर्मी भी किसी अवैध गतिविधि जैसे पशु, शराब, अवैध हथियार तस्करी या अन्य किसी अवैध गतिविधि, भ्रष्टाचार में संलिप्त पाए जाते हैं तो वह सूचना भी नागरिकों की ओर से बॉट पर दी जा सकती है।
इन गतिविधियों की सूचना कोई भी नागरिक दे सकता है
पशु तस्करी, (संरक्षित पशुओं के अवैध परिवहन या वध से संबंधित)
अवैध मादक पदार्थ (ड्रग्स, शराब, हुक्का बार)
अवैध हथियार (उत्पादन, वितरण या बिक्री से संबंधित)
जुआ-सट्टा, देह व्यापार, महिला एवं बाल तस्करी, अवैध स्पा
छेड़छाड़ वाले स्थान, अवैध खनन और ओवरलोड वाहन
जबरन वसूली, पुलिस भ्रष्टाचार, जबरन धर्म परिवर्तन
