{"_id":"68f14323da5d02a8020f28cb","slug":"tragic-young-man-preparing-for-army-recruitment-fell-to-his-death-mother-seeing-her-son-body-2025-10-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"दर्दनाक: सेना भर्ती की तैयारी कर रहा युवक मैदान पर गिरा, मौत; बेटे की लाश देख मां बोली- हमरे लाल के का भयल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
दर्दनाक: सेना भर्ती की तैयारी कर रहा युवक मैदान पर गिरा, मौत; बेटे की लाश देख मां बोली- हमरे लाल के का भयल
अमर उजाला नेटवर्क, गाजीपुर।
Published by: अमन विश्वकर्मा
Updated Fri, 17 Oct 2025 05:41 AM IST
विज्ञापन
सार
यूपी के गाजीपुर में युवक की माैत की जानकारी मिलते ही माैके पर दुल्लहपुर थाने की पुलिस भी पहुंच गई। कहा कि तहरीर मिलने पर ही कुछ कार्रवाई होगी। वहीं, परिजनों में कोहराम मच गया था।

राजवीर सिंह की फाइल फोटो।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
गाजीपुर में दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के परसौली गांव स्थित मैदान पर गुरुवार को सेना भर्ती दौड़ लगाते समय एक युवक अचानक बेहोश होकर गिर पड़ा। मौके पर मौजूद उसके साथियों ने उसे मऊ जिला अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

Trending Videos
मृतक के साथ सेना भर्ती की तैयारी कर रहे साथी अनुराग यादव ने बताया कि थाना क्षेत्र के रेहटी मालीपुर गांव निवासी राजवीर सिंह (18) ने बीए पहले वर्ष में दाखिला लेने के बाद से ही सेना में भर्ती की लगातार तैयारी कर रहा था। गुरुवार की देर शाम परसौली मैदान में दौड़ते समय अचानक बेहोश होकर गिर पड़ा।
विज्ञापन
विज्ञापन
मौके पर मौजूद साथियों की मदद से उसे देवा गांव स्थित एक नीजि अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने युवक की हालत गंभीर होने पर मऊ जनपद के जिला अस्पताल रेफर कर दिया, जहां पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
बेटे की मौत की सूचना मिलते ही मां अनीता देवी बेसुध हो गईं। होश आने पर वह पूछ रही थी कि हमरे लाल के का भयल। वहीं, दिल्ली की एक प्राइवेट कंपनी में कार्यरत पिता सुजीत सिंह तुरंत गांव के लिए निकल गए। दुल्लहपुर थानाध्यक्ष कमलेश सिंह ने बताया कि पुलिस को घटना की जानकारी प्राप्त हुई है। परिजनों द्वारा तहरीर मिलने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।