{"_id":"69765ef91aace721d701179b","slug":"two-cattle-smugglers-shot-in-encounter-arrested-ghazipur-news-c-313-1-aur1004-146162-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ghazipur News: मुठभेड़ में दो पशु तस्करों को गोली लगी, गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ghazipur News: मुठभेड़ में दो पशु तस्करों को गोली लगी, गिरफ्तार
विज्ञापन
विज्ञापन
गाजीपुर। करंडा थाने में नौ दिन पूर्व दर्ज पशु तस्करी के मामले में वांछित 25-25 हजार के इनामी दो पशु तस्करों को शनिवार की रात पुलिस ने बड़सरा बाईपास के पास से मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। पैर में गोली लगने से दोनों तस्कर घायल हो गए हैं। पुलिस ने एक कार, दो तमंचे, दो खोखे और दो कारतूस बरामद किए।
सीओ सिटी शेखर सेंगर ने बताया कि करंडा थानाध्यक्ष अशोक कुमार गुप्ता पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में संदिग्धों की तलाश में जुटे थे। टीम ने देखा कि नंदगंज की ओर से एक कार आ रही है। चोचकपुर तक पुलिस टीम ने पीछा किया। बड़सरा बाईपास के पास घेराबंदी देखकर तस्करों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की। इसमें गोली लगने से घायल सैदपुर कोतवाली क्षेत्र के भिखारीपुर गांव निवासी पशु तस्कर बाघी यादव उर्फ युधिष्ठिर यादव और सुमित कुमार उर्फ विकास को गिरफ्तार कर लिया। दोनों को स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया है। सीओ ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ करंडा थाने में प्राथमिकी दर्ज है। पुलिस दोनों आरोपियों की तलाश में जुटी हुई थी। दोनों तस्करों को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।
25- 25 हजार के दो इनामी पशु तस्करों को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ के बाद विधिक कार्रवाई की जा रही है। - शेखर सेंगर, सीओ सिटी
सैदपुर, खानपुर, करंडा और भांवरकोल थाने में दर्ज है प्राथमिकी
गाजीपुर। सीओ सिटी ने बताया कि पशु तस्कर बाघी उर्फ युधिष्ठिर यादव के खिलाफ करंडा, भांवरकोल, खानपुर और चंदौली के कंदवा थाने में प्राथमिकी दर्ज है। जबकि आरोपी सुमित कुमार उर्फ विकास के खिलाफ करंडा और नंदगंज थाने में विभिन्न संगीन धाराओं में प्राथमिकी दर्ज है। दोनों आरोपियों के खिलाफ पशु तस्करी, गैंगस्टर और आबकारी के मामलों में प्राथमिकी दर्ज है।
बोलेरो सवार आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले थे
गाजीपुर। करंडा थाना क्षेत्र के मैनपुर गांव के ताल में स्थित सरकारी ट्यूबवेल के पास 13 जनवरी की रात तस्कर पिकअप से पशुओं को ले जा रहे थे। पुलिस मुठभेड़ में एक तस्कर घायल हो गया था, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। जबकि बोलेरो सवार दो तस्कर अंधेरे का फायदा उठाते हुए भाग गए थे।
करंडा थानाध्यक्ष अशोक कुमार गुप्ता ने बताया कि 13 जनवरी की रात चोचकपुर तिराहे पर जांच के दौरान चाड़ीपुर मोड़ की तरफ से पशु लदे पिकअप के आने की सूचना मिली, जिन्हें बिहार के रास्ते बंगाल ले जाया जा रहा था।
चोचकपुर तिराहे पर वाहनों को रोका गया तो चालक जमानिया की तरफ भागने लगा।
गोशंदेपुर तिराहा स्थित गुड़ फैक्ट्री के पास से बोलेरो सवार कुछ तस्कर भाग गए। जबकि पिकअप मैनपुर ताल जाने वाली सड़क पर भागी।
मैनपुर ताल स्थित ट्यूबवेल के पास पिकअप के घेर लिया गया। इस पर पिकअप सवार दो तस्करों ने पुलिसकर्मियों पर गोली चलाई थी। जवाबी कार्रवाई में एक तस्कर को दाहिने पैर में गोली लगी थी, जबकि उसका दूसरा साथी अंधेरे में भाग गया था। घायल बदमाश की पहचान रामपुर मांझा थाना क्षेत्र के देवचंदपुर गांव निवासी रोहन यादव के रूप में हुई।
उसने बताया कि गांव का सौरभ सिंह पिकअप चला रहा था। पिकअप में लदे 15 पशुओं को बिहार में नुआव पशु मेला ले जाकर वहां से पश्चिम बंगाल ले जाया जाता है। बोलरों में सैदपुर कोतवाली क्षेत्र के सिंहपुर गांव बाघी यादव उर्फ युधिष्ठर यादव और भिखारीपुुर गांव निवासी सुमित कुमार उर्फ विकास थे।
Trending Videos
सीओ सिटी शेखर सेंगर ने बताया कि करंडा थानाध्यक्ष अशोक कुमार गुप्ता पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में संदिग्धों की तलाश में जुटे थे। टीम ने देखा कि नंदगंज की ओर से एक कार आ रही है। चोचकपुर तक पुलिस टीम ने पीछा किया। बड़सरा बाईपास के पास घेराबंदी देखकर तस्करों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की। इसमें गोली लगने से घायल सैदपुर कोतवाली क्षेत्र के भिखारीपुर गांव निवासी पशु तस्कर बाघी यादव उर्फ युधिष्ठिर यादव और सुमित कुमार उर्फ विकास को गिरफ्तार कर लिया। दोनों को स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया है। सीओ ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ करंडा थाने में प्राथमिकी दर्ज है। पुलिस दोनों आरोपियों की तलाश में जुटी हुई थी। दोनों तस्करों को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
25- 25 हजार के दो इनामी पशु तस्करों को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ के बाद विधिक कार्रवाई की जा रही है। - शेखर सेंगर, सीओ सिटी
सैदपुर, खानपुर, करंडा और भांवरकोल थाने में दर्ज है प्राथमिकी
गाजीपुर। सीओ सिटी ने बताया कि पशु तस्कर बाघी उर्फ युधिष्ठिर यादव के खिलाफ करंडा, भांवरकोल, खानपुर और चंदौली के कंदवा थाने में प्राथमिकी दर्ज है। जबकि आरोपी सुमित कुमार उर्फ विकास के खिलाफ करंडा और नंदगंज थाने में विभिन्न संगीन धाराओं में प्राथमिकी दर्ज है। दोनों आरोपियों के खिलाफ पशु तस्करी, गैंगस्टर और आबकारी के मामलों में प्राथमिकी दर्ज है।
बोलेरो सवार आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले थे
गाजीपुर। करंडा थाना क्षेत्र के मैनपुर गांव के ताल में स्थित सरकारी ट्यूबवेल के पास 13 जनवरी की रात तस्कर पिकअप से पशुओं को ले जा रहे थे। पुलिस मुठभेड़ में एक तस्कर घायल हो गया था, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। जबकि बोलेरो सवार दो तस्कर अंधेरे का फायदा उठाते हुए भाग गए थे।
करंडा थानाध्यक्ष अशोक कुमार गुप्ता ने बताया कि 13 जनवरी की रात चोचकपुर तिराहे पर जांच के दौरान चाड़ीपुर मोड़ की तरफ से पशु लदे पिकअप के आने की सूचना मिली, जिन्हें बिहार के रास्ते बंगाल ले जाया जा रहा था।
चोचकपुर तिराहे पर वाहनों को रोका गया तो चालक जमानिया की तरफ भागने लगा।
गोशंदेपुर तिराहा स्थित गुड़ फैक्ट्री के पास से बोलेरो सवार कुछ तस्कर भाग गए। जबकि पिकअप मैनपुर ताल जाने वाली सड़क पर भागी।
मैनपुर ताल स्थित ट्यूबवेल के पास पिकअप के घेर लिया गया। इस पर पिकअप सवार दो तस्करों ने पुलिसकर्मियों पर गोली चलाई थी। जवाबी कार्रवाई में एक तस्कर को दाहिने पैर में गोली लगी थी, जबकि उसका दूसरा साथी अंधेरे में भाग गया था। घायल बदमाश की पहचान रामपुर मांझा थाना क्षेत्र के देवचंदपुर गांव निवासी रोहन यादव के रूप में हुई।
उसने बताया कि गांव का सौरभ सिंह पिकअप चला रहा था। पिकअप में लदे 15 पशुओं को बिहार में नुआव पशु मेला ले जाकर वहां से पश्चिम बंगाल ले जाया जाता है। बोलरों में सैदपुर कोतवाली क्षेत्र के सिंहपुर गांव बाघी यादव उर्फ युधिष्ठर यादव और भिखारीपुुर गांव निवासी सुमित कुमार उर्फ विकास थे।
