{"_id":"689dc6a48759c110af0593b2","slug":"up-news-umar-ansari-did-not-get-bail-appeared-through-video-conferencing-sent-to-jail-in-judicial-custody-2025-08-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP News: उमर अंसारी को नहीं मिली जमानत, वीडियो कांफ्रेसिंग से हुई पेशी; न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जेल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP News: उमर अंसारी को नहीं मिली जमानत, वीडियो कांफ्रेसिंग से हुई पेशी; न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जेल
अमर उजाला नेटवर्क, गाजीपुर।
Published by: अमन विश्वकर्मा
Updated Thu, 14 Aug 2025 04:54 PM IST
सार
आरोप है कि उमर अंसारी ने 50 हजार की इनामी अपनी मां आफ्शा अंसारी के फर्जी हस्ताक्षर किए और अदालत में दाखिल कर दिया। उमर अपने परिवार की कुर्क संपत्ति को बचाने की फिराक में था।
विज्ञापन
उमर अंसारी।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
Ghazipur News: गुरुवार को अदालत में वीडियो कांफ्रेसिंग से उमर अंसारी की पेशी हुई। 14 दिन की न्यायिक अभिरक्षा में उसे जेल भेज दिया गया। 10 दिन पहले भी न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया था।
Trending Videos
बता दें कि जालसाजी के मामले में आईएस 191 गैंग के सरगना और माफिया मुख्तार अंसारी के छोटे बेटे उमर अंसारी को लखनऊ के दारूलशफा स्थित विधायक निवास से गिरफ्तार कर लिया गया था। आरोप है कि उमर अंसारी ने 50 हजार की इनामी अपनी मां आफ्शा अंसारी के फर्जी हस्ताक्षर किए और उसे अदालत में दाखिल कर दिया था। उमर अपने परिवार की कुर्क संपत्ति को बचाने की फिराक में था।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा ने बताया कि गैंगस्टर एक्ट के तहत माफिया मुख्तार अंसारी के परिवार की संपत्ति कुर्क की गई थी। इसी संपत्ति को मुक्त कराने के लिए उमर अंसारी ने अपनी मां आफ्शा अंसारी के फर्जी हस्ताक्षर बनाए। फर्जी हस्ताक्षर के साथ शपथ पत्र अदालत में दाखिल कर दिया।