{"_id":"67b230b94a429a676e0c51c0","slug":"written-on-the-wall-but-the-name-of-veer-abdul-hameed-is-not-yet-inscribed-on-the-main-gate-ghazipur-news-c-313-1-gzp1001-128310-2025-02-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ghazipur News: अभी तक नहीं लिखा परमवीर चक्र विजेता वीर अब्दुल हमीद का नाम, 17 फरवरी को धरना-प्रदर्शन का एलान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ghazipur News: अभी तक नहीं लिखा परमवीर चक्र विजेता वीर अब्दुल हमीद का नाम, 17 फरवरी को धरना-प्रदर्शन का एलान
अमर उजाला नेटवर्क, गाजीपुर।
Published by: वाराणसी ब्यूरो
Updated Mon, 17 Feb 2025 05:15 PM IST
सार
Ghazipur Latest News : परमवीर चक्र विजेता शहीद वीर अब्दुल हमीद का नाम अभी तक विद्यालय के मुख्य गेट पर अंकित नहीं किया गया है। इसे लेकर 17 फरवरी को धरना-प्रदर्शन करने का एलान किया गया है।
विज्ञापन
विद्यालय के मुख्य गेट पर अभी तक नहीं लिखा परमवीर चक्र विजेता वीर अब्दुल हमीद का नाम
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
परमवीर चक्र विजेता शहीद वीर अब्दुल हमीद से जुड़े विद्यालय का नाम बदलने और विरोध होने पर फिर से अंकित करने के बाद विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। विद्यालय की दीवारों पर जहां परमवीर चक्र विजेता का नाम अंकित कर दिया गया है, वहीं मुख्य गेट पर कंपोजिट विद्यालय धामूपुर लिखा हुआ है। इसे लेकर अब कांग्रेस ने सरकार को घेरना शुरू कर दिया है। 17 फरवरी को धरना-प्रदर्शन करने का एलान किया है।
Trending Videos
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने फेसबुक पर वीडियो पोस्ट करके कहा कि देश के बहादुर वीर अब्दुल हमीद के नाम से संचालित स्कूल का नाम योगी सरकार ने बदल दिया है। सरकार का यह फैसला वीरों का अपमान है। इसे कांग्रेस किसी भी कीमत पर नहीं सहेगी। इसके लिए कोई भी लड़ाई लड़नी पड़े, इसके लिए कांग्रेस तैयार है।
विज्ञापन
विज्ञापन
प्रदेश अध्यक्ष के इस बयान को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी ने 17 फरवरी को दोपहर 1 बजे से सरजू पांडेय पार्क कचहरी में धरना-प्रदर्शन करने का निर्णय ली है। कांग्रेस के निवर्तमान जिलाध्यक्ष सुनील राम ने बताया कि धरने में प्रदेश सचिव फसाहत हुसैन भी मौजूद रहेंगे। प्रदर्शन के बाद राज्यपाल को संबोधित पत्रक डीएम को सौंपा जाएगा।