सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Jaunpur News ›   21 illegal cuts in three police stations on the highway, made fatal in the fog

Jaunpur News: हाईवे पर तीन थानों में 21 अवैध कट, कोहरे में बने जानलेवा

Varanasi Bureau वाराणसी ब्यूरो
Updated Fri, 26 Dec 2025 12:01 AM IST
विज्ञापन
21 illegal cuts in three police stations on the highway, made fatal in the fog
जौनपुर-वाराणसी हाइवे पर बने अवैध कट। संवाद
विज्ञापन
जौनपुर। वाराणसी-लखनऊ हाईवे पर तीन थानाक्षेत्रों में 21 अवैध कट लोगों की मौत के कारण बन रहे हैं। यातायात पुलिस की तरफ से जलालपुर से सिंगरामऊ तक कुल 50 अवैध कट चिह्नित कर एनएचएआई को बंद करने का निर्देश दिया गया था। एनएचएआई का दावा है कि करीब 30 अवैध कट बंद कर दिए गए हैं। बाकी को बंद करने की प्रक्रिया चल रही है। जलालपुर : लखनऊ-फोरलेन राजमार्ग पर लहंगपुर बाॅर्डर से लेकर सिरकोनी तक करीब सात अवैध कट हैं जो आए दिन दुर्घटना का कारण बन रहे हैं। सबसे ज्यादा त्रिलोचन, मकरा, असबरनपुर, इजरी, रेहटी, भवनाथपुर नहर पुलिया, बीबनमऊ बाईपास बकराबाद समेत आधा दर्जन कट हैं। यहां बाइक सवार केवल अवैध कट की वजह से दुर्घटनाग्रस्त होते हैं। हाईवे पर लोग अपनी सहूलियत के हिसाब से एक लेन से दूसरी लेन पर आने-जाने के लिए अवैध रूप से छोटे-बड़े कई अवैध कट बना लिए हैं, जो लोगों को मौत की ओर ले जा रहे हैं। आए दिन इससे दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ गया है। सोचने वाली बात तो यह है कि लोगों ने कहीं-कहीं लोहे के बैरियर को काटकर और टेढ़ा कर रास्ता बना लिया है। उस कट से साइकिल सवार पैदल व बाइक सवार अचानक हाईवे पर आ जाते हैं। जफराबाद : जफराबाद थानाक्षेत्र में छह जगहों पर अवैध कट हैं। इनमें नेवादा पारस ईंट भट्ठा के पास, शिवापार के पास अवैध कट, हौज पोखरा कट, बैजाबाद, शिवापार, सिटी स्टेशन के पास हाईवे पर कट है। बक्शा : वाराणसी-लखनऊ हाईवे पर आठ स्थानों पर अवैध कट बने हैं, जिन पर दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। धनियामऊ से जौनपुर तक राजमार्ग पर करीब 20 किमी में मुहम्मदपुर, सलारपुर, मई तिराहा, चुरावनपुर, बक्शा, सवंसा, शंभूगंज, लखौआ, कुलहनामऊ आदि स्थानों पर लोग सड़क किनारे डिवाइडर तोड़कर आते-जाते हैं। इससे सड़क दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता है।
Trending Videos
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed