सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Jaunpur News ›   30 prescriptions were issued in two hours, and the number of patients in the OPD decreased by 30%.

Jaunpur News: दो घंटे में कटे 30 पर्चे, ओपीडी में घट गए 30 फीसदी मरीज

Varanasi Bureau वाराणसी ब्यूरो
Updated Fri, 26 Dec 2025 12:07 AM IST
विज्ञापन
30 prescriptions were issued in two hours, and the number of patients in the OPD decreased by 30%.
विज्ञापन
जौनपुर। घने कोहरे और ठंड के कारण जिला अस्पताल की ओपीडी में मरीजों की संख्या घट गई है। बृहस्पतिवार को दो घंटे में महज 30 मरीजों ने ओपीडी में चिकित्सकों को दिखाने के लिए पर्चे कटवाए। डाक्टरों ने 268 मरीजों का इलाज किया। सामान्य दिनों के मुकाबले ओपीडी में 30 से 40 फीसदी मरीज कम पहुंचे। बृहस्पतिवार को सुबह आठ बजे ओपीडी शुरू हुई। सुबह नौ बजे तक 25 से 30 मरीज ही अस्पताल पहुंचे थे। जो मरीज आए, वे ओपीडी में डाॅक्टर को दिखाकर लौट गए। बड़े दिन का अवकाश होने के कारण जिला अस्पताल में 268 मरीज ही इलाज कराने पहुंचे। अस्पताल 12 बजे बंद हो गया। दवा के लिए काउंटर पर गिने-चुने मरीज ही दिख रहे थे। जबकि सामान्य दिनों में नौ बजे तक 100 से 200 पर्चे कट जाते हैं। इसी तरह सुबह 10 से 12 बजे तक 600 से 900 पर्चे कटते हैं। दोपहर 12 से दो बजे तक संख्या 1200 के ऊपर पहुंच जाती है लेकिन बृहस्पतिवार को ओपीडी में मरीजों की संख्या काफी कम रही। दोपहर 12 बजे तक की ओपीडी में केवल 268 मरीज ही इलाज के लिए पहुंचे। सिपाह निवासी धनकेसरा ने बताया कि उन्हें सांस लेने में समस्या हो रही थी। डाॅक्टर को दिखाने के बाद दवा लेकर वह घर रही हूं। रसूलाबाद निवासी अफरोज ने बताया कि उनके पेट में दर्द हो रहा हो रहा था। डाॅक्टर ने ठंड लगने के कारण ऐसा होने की बात कहते हुए ठंड से बचाव की सलाह दी। जिला अस्पताल में बृहस्पतिवार को ओपीडी दोपहर 12 बजे तक चली। इसके बाद अस्पताल में सन्नाटा पसर गया। मरीज न होने के कारण डाॅक्टर भी ओपीडी कक्ष से घर चले गए। केवल इमरजेंसी में कुछ मरीज इलाज कराने पहुंचे। इमरजेंसी में भी डाॅक्टर मरीजों का इंतजार करते रहे।
Trending Videos
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed