{"_id":"62639","slug":"Jaunpur-62639-60","type":"story","status":"publish","title_hn":"वीर अब्दुल हमीद पर बनाएंगे हिंदी फिल्म","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
वीर अब्दुल हमीद पर बनाएंगे हिंदी फिल्म
Jaunpur
Updated Mon, 14 May 2012 12:00 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
जौनपुर। पशुधन एवं लघु सिंचाई मंत्री पारसनाथ यादव के बुलावे पर पहुंचे अभिनेता मनोज तिवारी ने पत्रकारों से कई मुद्दों पर बेबाक टिप्पणी की। मनोज ने कहा कि उनके गायन की शुरुआत मां शीतला चौकिया के एलबम से हुई है। नवरात्र में शीतला चौकिया महोत्सव आयोजित करने की तैयारी कर रहे हैं।
सिपाह स्थित एक होटल में मनोज तिवारी ने चौकिया महोत्सव का आयोजन जिले ज्ञान चंद्र यादव तथा प्रतापगढ़ के संगम लाल यादव के सहयोग से किया जा रहा है। ज्ञान चंद्र यादव दिल्ली के बड़े विल्डर हैं। उनकी कंपनी ट्रुथ इंडिया हाउसिंग इसका आयोजन कर रही है। चौकिया महोत्सव में विदेशों में रह रहे जौनपुर के लोगों को भी आमंत्रित करेंगे। इसके अलावा अभिनेता रवि किशन, दिनेश लाल यादव समेत देश के चर्चित भजन गायक और गायिका हिस्सा लेंगे। बताया कि महुवा चैनल के सुरों का महासंग्राम के ग्रांड फिनाले में शाहगंज की कल्पना सिंह पहुंची है। कल्पना का मुकाबला झारखंड और बिहार के कलाकारों से होना है। यूपी के पचास हजार कलाकारों को पीछे छोड़ कल्पना ने यह उपलिब्ध हासिल की है। बताया कि वह इन दिनों हिंदी का एक रियलटी शो भारत की शान बना रहे है। यह कार्यक्रम डीडी वन पर प्रसारित किया जाएगा। इसमें एक टीम ग्रामीण परिवेश की है तो दूसरी टीम मेट्रो शहरों की। टीम अन्ना के सदस्य लेखक कुमार विश्वास के निर्देशन में वीर अब्दुल हमीद पर आधारित हिंदी फिल्म हमीद की तैयारी कर रहे हैं। यह हिंदी और भोजपुरी का मिक्स होगा।
एक सवाल के जवाब में कहा कि कुछ कारणों से मेरा परिवार टूटने के कगार पर है। मां चौकिया से प्रार्थना करते हैं कि मेरे परिवार को टूटने से बचाए। रियलटी शो बिगबास के बाद से ही तनाव चल रहा है। तलाक जैसी स्थितियों से अब मां शीतला चौकिया ही बचा सकती है। मनोज ने कहा कि अब रवि किशन से उनके बेहतर संबध हैं। हम दोनों साथ-साथ कम कर रहे हैं। पिछले चुनाव में राजनीति से पूरी दूरी बनाए हुए थे। अमर सिंह से बेहतर संबंध है लेकिन अमर सिंह इन दिनो नाराज चल रहे हैं। चुनाव से पहले मुलायम सिंह यादव से मुलाकात में ही माफी मांग ली थी। राजनीति का बड़ा कड़वा अनुभव रहा। भोजपुरी को आठवीं अनुसूची में शामिल कराने को लेकर पहले से ही मुहिम चला रहे हैं लेकिन जनप्रतिनिधियों की बेरुखी के कारण यह मुहिम कमजोर पड़ी है। भोजपुरी में अश्लील शब्दों के इस्तेमाल पर ही हमारा विरोध रहा है। इसके खिलाफ हम सभी भोजपुरी कलाकार एकजुट हैं। पटना में रवि किशन, दिनेश लाल समेत कई कलाकार जुट रहे हैं। सभी एक मंच पर एक साथ देखे जाएंगे।
Trending Videos
सिपाह स्थित एक होटल में मनोज तिवारी ने चौकिया महोत्सव का आयोजन जिले ज्ञान चंद्र यादव तथा प्रतापगढ़ के संगम लाल यादव के सहयोग से किया जा रहा है। ज्ञान चंद्र यादव दिल्ली के बड़े विल्डर हैं। उनकी कंपनी ट्रुथ इंडिया हाउसिंग इसका आयोजन कर रही है। चौकिया महोत्सव में विदेशों में रह रहे जौनपुर के लोगों को भी आमंत्रित करेंगे। इसके अलावा अभिनेता रवि किशन, दिनेश लाल यादव समेत देश के चर्चित भजन गायक और गायिका हिस्सा लेंगे। बताया कि महुवा चैनल के सुरों का महासंग्राम के ग्रांड फिनाले में शाहगंज की कल्पना सिंह पहुंची है। कल्पना का मुकाबला झारखंड और बिहार के कलाकारों से होना है। यूपी के पचास हजार कलाकारों को पीछे छोड़ कल्पना ने यह उपलिब्ध हासिल की है। बताया कि वह इन दिनों हिंदी का एक रियलटी शो भारत की शान बना रहे है। यह कार्यक्रम डीडी वन पर प्रसारित किया जाएगा। इसमें एक टीम ग्रामीण परिवेश की है तो दूसरी टीम मेट्रो शहरों की। टीम अन्ना के सदस्य लेखक कुमार विश्वास के निर्देशन में वीर अब्दुल हमीद पर आधारित हिंदी फिल्म हमीद की तैयारी कर रहे हैं। यह हिंदी और भोजपुरी का मिक्स होगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
एक सवाल के जवाब में कहा कि कुछ कारणों से मेरा परिवार टूटने के कगार पर है। मां चौकिया से प्रार्थना करते हैं कि मेरे परिवार को टूटने से बचाए। रियलटी शो बिगबास के बाद से ही तनाव चल रहा है। तलाक जैसी स्थितियों से अब मां शीतला चौकिया ही बचा सकती है। मनोज ने कहा कि अब रवि किशन से उनके बेहतर संबध हैं। हम दोनों साथ-साथ कम कर रहे हैं। पिछले चुनाव में राजनीति से पूरी दूरी बनाए हुए थे। अमर सिंह से बेहतर संबंध है लेकिन अमर सिंह इन दिनो नाराज चल रहे हैं। चुनाव से पहले मुलायम सिंह यादव से मुलाकात में ही माफी मांग ली थी। राजनीति का बड़ा कड़वा अनुभव रहा। भोजपुरी को आठवीं अनुसूची में शामिल कराने को लेकर पहले से ही मुहिम चला रहे हैं लेकिन जनप्रतिनिधियों की बेरुखी के कारण यह मुहिम कमजोर पड़ी है। भोजपुरी में अश्लील शब्दों के इस्तेमाल पर ही हमारा विरोध रहा है। इसके खिलाफ हम सभी भोजपुरी कलाकार एकजुट हैं। पटना में रवि किशन, दिनेश लाल समेत कई कलाकार जुट रहे हैं। सभी एक मंच पर एक साथ देखे जाएंगे।