{"_id":"691f7f16d7836cc0ba07c95e","slug":"traders-in-the-market-raised-the-demand-for-solution-of-problems-jaunpur-news-c-193-1-jon1001-144709-2025-11-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jaunpur News: बाजार में व्यापारियों ने समस्याओं के समाधान की उठाई मांग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jaunpur News: बाजार में व्यापारियों ने समस्याओं के समाधान की उठाई मांग
विज्ञापन
विज्ञापन
केराकत बाजार में शुक्रवार को व्यापारियों की बैठक में बाजार व्यवस्था, व्यापारिक समस्याओं व ग्राहकों की स्थिति पर विस्तृत चर्चा की गई। इस दौरान शामिल व्यापारियों ने अपने-अपने क्षेत्र की समस्याओं को प्रमुखता से रखते हुए प्रशासन से तत्काल सुधार की मांग की। कपड़ा व्यवसायी अरुण कमलापुरी ने बताया कि बिजली की अनियमित सप्लाई से दुकानों का कामकाज बुरी तरह प्रभावित होता है। पूरे दिन इनवर्टर पर दुकान चलाना बेहद मुश्किल है। त्योहारों के बाद ग्राहकों की भीड़ बढ़ने के बावजूद महंगाई के चलते बिक्री में कमी आई है।
जनरल स्टोर व्यापारी अवधेश कुमार गुप्ता ने कहा कि बाजार में पार्किंग की सुविधा न होने से सबसे अधिक परेशानी होती है। लगातार जाम रहने से ग्राहक रुकना नहीं चाहते, जिससे व्यापार प्रभावित होता है। साथ ही बाजार में नियमित साफ-सफाई की भी भारी कमी है। इलेक्ट्रॉनिक व्यापारी वेदप्रिय साहू ने बताया कि बाजार में रात के समय पुलिस गश्त बहुत कम है। इस वजह से चोरी की घटनाओं का खतरा बना रहता है। कई बार चोरी की घटनाएं हुई हैं, लेकिन कोई ठोस समाधान अब तक नहीं मिला है। सुरक्षा व्यवस्था तत्काल मजबूत होनी चाहिए।
सब्जी व्यापारी सुनील कुमार ने कहा कि सड़क की खराब हालत और पानी निकासी की अव्यवस्था से ग्राहकों को आने-जाने में भारी दिक्कत होती है। बारिश के दौरान हालात और भी खराब हो जाते हैं। सड़क की समस्या तत्काल हल की जानी चाहिए। व्यापारी नेता घनश्याम जायसवाल व प्रदीप कुमार कमलापुर सहित सभी व्यापारियों ने संयुक्त रूप से प्रशासन से बिजली व्यवस्था सुधारने, पार्किंग सुविधा बढ़ाने, बाजार में साफ-सफाई सुनिश्चित करने और सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने की मांग की। उनका कहना है कि इन समस्याओं के समाधान से न केवल व्यापार बढ़ेगा बल्कि बाजार की रौनक भी वापस लौटेगी।
Trending Videos
जनरल स्टोर व्यापारी अवधेश कुमार गुप्ता ने कहा कि बाजार में पार्किंग की सुविधा न होने से सबसे अधिक परेशानी होती है। लगातार जाम रहने से ग्राहक रुकना नहीं चाहते, जिससे व्यापार प्रभावित होता है। साथ ही बाजार में नियमित साफ-सफाई की भी भारी कमी है। इलेक्ट्रॉनिक व्यापारी वेदप्रिय साहू ने बताया कि बाजार में रात के समय पुलिस गश्त बहुत कम है। इस वजह से चोरी की घटनाओं का खतरा बना रहता है। कई बार चोरी की घटनाएं हुई हैं, लेकिन कोई ठोस समाधान अब तक नहीं मिला है। सुरक्षा व्यवस्था तत्काल मजबूत होनी चाहिए।
विज्ञापन
विज्ञापन
सब्जी व्यापारी सुनील कुमार ने कहा कि सड़क की खराब हालत और पानी निकासी की अव्यवस्था से ग्राहकों को आने-जाने में भारी दिक्कत होती है। बारिश के दौरान हालात और भी खराब हो जाते हैं। सड़क की समस्या तत्काल हल की जानी चाहिए। व्यापारी नेता घनश्याम जायसवाल व प्रदीप कुमार कमलापुर सहित सभी व्यापारियों ने संयुक्त रूप से प्रशासन से बिजली व्यवस्था सुधारने, पार्किंग सुविधा बढ़ाने, बाजार में साफ-सफाई सुनिश्चित करने और सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने की मांग की। उनका कहना है कि इन समस्याओं के समाधान से न केवल व्यापार बढ़ेगा बल्कि बाजार की रौनक भी वापस लौटेगी।