{"_id":"691f7df0014ad7f6fc0096b6","slug":"even-after-36-hours-no-trace-was-found-fir-registered-against-father-jaunpur-news-c-193-1-svns1023-144711-2025-11-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jaunpur News: 36 घंटे बाद भी नही लगा पता, पिता पर प्राथमिकी दर्ज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jaunpur News: 36 घंटे बाद भी नही लगा पता, पिता पर प्राथमिकी दर्ज
विज्ञापन
विज्ञापन
केराकत कोतवाली क्षेत्र के टड़वा गांव में 18 माह की मासूम रुतबी को गोमती नदी में फेंकने वाले पिता अशोक विश्वकर्मा के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। यह मुकदमा पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने दर्ज किया है। वहीं, घटना के 36 घंटे बीत जाने के बाद भी मासूम का कोई सुराग नहीं मिला है। गोताखोरों और केराकत पुलिस की टीम लगातार नदी के किनारों और गहरे हिस्सों में तलाश कर रही है। सुबह से लेकर देर शाम तक नावों और रस्सों की मदद से कई जगहों पर छानबीन की गई, लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी।
गोताखोरों का कहना है कि ठंड में पानी का तापमान काफी कम होने के कारण शव को सतह पर आने में समय लगता है। ऐसे में खोज ज्यादा चुनौतीपूर्ण हो गया है। मासूम रुतबी की मां संजू का रो-रोकर बुरा हाल है। बेटी के गायब होने और पति के इस तरह किए वारदात से वह गहरे सदमे में है।
कल सुबह से न कुछ खाया और न ही पानी तक पीया है। लगातार रोने और सदमे के कारण उसकी तबीयत बिगड़ गई है, दोनों बड़ी बेटियां ही उसकी देखभाल कर रही है। गांव के लोग भी इस घटना को लेकर गुस्से में हैं। हर गली-कुनबे में लोग आरोपी पिता की कड़ी निंदा कर रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि किसी भी पिता से ऐसा भी कर सकता है की कल्पना नहीं की जा सकती। गांव में शोक और आक्रोश का माहौल है।
आरोपी पिता अशोक विश्वकर्मा को पुलिस ने अभी भी हिरासत में रखा है। पूछताछ के बावजूद वह घटना को लेकर चुप्पी साधे हुए हैं। रुतबी की मां संजू विश्वकर्मा की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने पिता के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर लिया है। कोतवाली प्रभारी दीपेंद्र सिंह ने बताया कि खोज तेज कर दिया गया है। नदी के अगले हिस्सों और संभावित बहाव क्षेत्रों को चिह्नित कर अतिरिक्त टीमें तैनात कर दी गई हैं। आरोपी के खिलाफ हत्या की धारा में प्राथमिकी दर्ज की गई है।
Trending Videos
गोताखोरों का कहना है कि ठंड में पानी का तापमान काफी कम होने के कारण शव को सतह पर आने में समय लगता है। ऐसे में खोज ज्यादा चुनौतीपूर्ण हो गया है। मासूम रुतबी की मां संजू का रो-रोकर बुरा हाल है। बेटी के गायब होने और पति के इस तरह किए वारदात से वह गहरे सदमे में है।
विज्ञापन
विज्ञापन
कल सुबह से न कुछ खाया और न ही पानी तक पीया है। लगातार रोने और सदमे के कारण उसकी तबीयत बिगड़ गई है, दोनों बड़ी बेटियां ही उसकी देखभाल कर रही है। गांव के लोग भी इस घटना को लेकर गुस्से में हैं। हर गली-कुनबे में लोग आरोपी पिता की कड़ी निंदा कर रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि किसी भी पिता से ऐसा भी कर सकता है की कल्पना नहीं की जा सकती। गांव में शोक और आक्रोश का माहौल है।
आरोपी पिता अशोक विश्वकर्मा को पुलिस ने अभी भी हिरासत में रखा है। पूछताछ के बावजूद वह घटना को लेकर चुप्पी साधे हुए हैं। रुतबी की मां संजू विश्वकर्मा की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने पिता के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर लिया है। कोतवाली प्रभारी दीपेंद्र सिंह ने बताया कि खोज तेज कर दिया गया है। नदी के अगले हिस्सों और संभावित बहाव क्षेत्रों को चिह्नित कर अतिरिक्त टीमें तैनात कर दी गई हैं। आरोपी के खिलाफ हत्या की धारा में प्राथमिकी दर्ज की गई है।