{"_id":"6793e632f099f0caf2008f43","slug":"cashier-accused-of-embezzling-rs-82-lakh-from-the-accounts-of-71-account-holders-arrested-jaunpur-news-c-193-1-va11001-128761-2025-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP : 71 खाताधारकों के खाते से 82 लाख रुपये गबन, आरोपी कैशियर गिरफ्तार; इस नेशनल बैंक से जुड़ा है मामला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP : 71 खाताधारकों के खाते से 82 लाख रुपये गबन, आरोपी कैशियर गिरफ्तार; इस नेशनल बैंक से जुड़ा है मामला
अमर उजाला नेटवर्क, जाैनपुर।
Published by: वाराणसी ब्यूरो
Updated Sat, 25 Jan 2025 12:42 AM IST
सार
यह मामला यूपी के जाैनपुर का है। पंजाब नेशनल बैंक के कैशियर समेत अन्य आरोपियों की जांच शुरू हो गई है। यह गबन 2022-23 तब उजागर हुआ, जब बैंक में रुपये अचानक कम होने लगे।
विज्ञापन
कोर्ट के आदेश पर खेतासराय पुलिस ने की कार्रवाई।
- फोटो : अमर उजाला डिजिटल
विज्ञापन
विस्तार
UP Crime : पंजाब नेशनल बैंक की खेतासराय शाखा के 71 खाताधारकों के 82.56 लाख रुपये के गबन और धोखाधड़ी के आरोपी पूर्व कैशियर राकेश कुमार (32) को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी की गिरफ्तारी शुक्रवार सुबह शाहगंज-जौनपुर मुख्य मार्ग पर आजाद नहर पुलिया के पास से की गई।
Trending Videos
आरोपी गाजियाबाद के जागृति बिहार, संजय नगर का निवासी है। गबन में लिप्त अन्य बैंक कर्मचारियों के विरुद्ध जांच शुरू हो गई है। वर्ष 2022-23 में पंजाब नेशनल बैंक की खेतासराय शाखा के खातों से अचानक रुपये कम होने लगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
आरोप है कि कैशियर राकेश कुमार स्थानीय शाखा के एक बैंक मित्र के साथ मिलकर फर्जीवाड़ा करता था। वह कूटरचित प्रमाणपत्रों के सहारे अपने सगे-संबंधियों और चहेतों के खाते में पैसा ट्रांसफर कर खुद निकाल लेता था। इसके बाद दोनों आपस में पैसे बांट लेते थे।
बैंक के तत्कालीन शाखा प्रबंधक मनीष कुमार जायसवाल ने आरोपी और अन्य कर्मचारियों से पूछताछ की। मामला उजागर होने पर राकेश कुमार दिसंबर 2023 में बैंक छोड़कर चला गया।
इसके बाद शाखा प्रबंधक मनीष जायसवाल ने 30 जून 2024 को न्यायालय के आदेश पर आरोपियों के खिलाफ कूटरचित तरीके से 82.56 लाख रुपये गबन करने, खाताधारकों से धोखाधड़ी करने समेत कई धाराओं में खेतासराय थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। थानाध्यक्ष रामाश्रय राय ने बताया कि शुक्रवार को वांछित राकेश कुमार को खेतासराय की पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया।