यूपी में डबल मर्डर: बाइक सवार दो भाइयों की गोली मारकर हत्या, घात लगाकर बैठे थे बदमाश; चलीं ताबड़तोड़ गोलियां
Double Murder: उत्तर प्रदेश के जाैनपुर में उस वक्त हड़कप मच गया, जब बाइक सवार दो भाइयों को गोलियों से भून देने की सूचना मिली। मुंगरा बादशाहपुर थाने की पुलिस माैके पर पहुंच गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

विस्तार
Jaunpur News: जौनपुर मुंगरा बादशाहपुर थाना क्षेत्र के रामनगर में शनिवार की देर रात बाइक सवार दो सगे भाइयों की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। दोनों मुंगरा बादशाहपुर से अपने घर जा रहे थे। बताया जा रहा है कि कई राउंड गोलियां चलाई गई हैं।

मुंगरा बादशाहपुर थाना क्षेत्र के मझगांवा चंदौकी गांव निवासी शाहजहां (60) और उनके छोटे भाई जहांगीर (45) व्यापारी हैं। दोनों सगे भाई बाइक से मुंगरा बादशाहपुर आए थे। जहां से वे देर रात अपने घर जा रहे थे। रात करीब 10 बजे रास्ते में रामनगर के पास पहुंचे थे।
बताया जा रहा है कि पहले से ही घात लगाए बाइक सवार बदमाशों उन पर ताबड़तोड़ गोलियां चलानी शुरू कर दी। घटना के बाद जुटे ग्रामीणों के मुताबिक शाहजहां की मौके पर ही मौत हो गई। जहांगीर की हालत नाजुक थी। सूचना पर पहुंची पुलिस आनन-फानन में घायल को ग्रामीणों की मदद से अस्पताल ले गई। जहां डॉक्टरों ने हालत गंभीर देख प्रयागराज रेफर कर दिया। इस बीच रास्ते में उनकी मौत हो गई।
परिजनों में मचा कोहराम
उधर, वारदात को अंजाम देने के बाद बाइक से बदमाश भाग निकले। चर्चा है कि बदमाशों ने 8 से 10 राउंड गोलियां चलाईं। घटना की जानकारी होने पर एएसपी ग्रामीण आतिश कुमार, सीओ मछली शहर प्रतिमा वर्मा, थानाध्यक्ष मुंगरा बादशाहपुर केके सिंह मौके पर पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए। थानाध्यक्ष ने बताया कि बदमाशों ने बाइक सवार दो सगे भाइयों को गोली मार दी। जिससे दोनों की मौत हो गई है। मामले की जांच की जा रही है।