{"_id":"68c1355b2cf4abea380c3fbd","slug":"jaunpur-news-angry-with-his-wife-young-man-ran-away-from-home-villagers-beat-him-thinking-was-thief-2025-09-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jaunpur News: पत्नी से नाराज होकर घर से भागा युवक, ग्रामीणों ने चोर समझकर पीटा; परिजन पहुंचे थाने","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jaunpur News: पत्नी से नाराज होकर घर से भागा युवक, ग्रामीणों ने चोर समझकर पीटा; परिजन पहुंचे थाने
अमर उजाला नेटवर्क, जौनपुर।
Published by: अमन विश्वकर्मा
Updated Wed, 10 Sep 2025 01:52 PM IST
विज्ञापन
सार
जौनपुर के कुरनी गांव में एक युवक की पिटाई कर दी गई। ग्रामीणों ने उसे मछलीशहर थाने को साैंप दिया। यहां पुलिस को उसने बताया कि वह अपनी पत्नी से नाराज हो गया था। पुलिस ने परिजनों को थाने बुलाया है।

मछलीशहर थाने में लाया गया युवक।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
Jaunpur News: जौनपुर के मछलीशहर क्षेत्र के कुरनी (चेरई का पूरा) गांव में बीती रात एक युवक की चोर समझकर ग्रामीणों ने पिटाई कर दिया और पुलिस बुलाकर सौंप दिया। युवक ने पुलिस को बताया कि वह पत्नी से विवाद के बाद घर से निकल गया था और भटकते हुए यहां पहुंचा। फिलहाल, पुलिस ने युवक के परिजनों को थाने पर बुलाया है।

Trending Videos
युवक में रात 11 बजे कुरनी (चेरई का पूरा) यादव बस्ती में टहल रहा था। जिसे ग्रामीणों ने चोर समझकर दौड़ा लिया। युवक वहां से भागकर जौनपुर-रायबरेली हाईवे होते हुए छाछो गांव की ओर भागा। पीछा कर रहे ग्रामीणों ने दौड़ाकर छाछो गांव स्थित एक पेट्रोल पंप के पास पकड़ लिए।
विज्ञापन
विज्ञापन
आक्रोशित ग्रामीण युवक को चोर समझ कर पिटाई कर दिए। घटना की सूचना पर पहुंची सिकरारा पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर थाने ले गई। इस बाबत थानाध्यक्ष उदय प्रताप सिंह ने बताया कि युवक ने पूछताछ में अपना नाम हिमालय कुमार निवासी गांव सेमनिया थाना गंभीरपुर जिला आजमगढ़ बताया है।
हिरासत में लिए गए युवक के परिजनों ने फोन पर हुई बातचीत हुई है। उन्होंने बताया कि पत्नी से विवाद होने के बाद वह घर से निकल गया था। एक वाहन पर सवार होकर बहककर यहां तक पहुंचा। परिजनों को थाने बुलाया गया है, जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।