{"_id":"69728cfff472f46c650adb5f","slug":"lab-technician-dies-in-road-accident-jaunpur-news-c-193-1-svns1025-148363-2026-01-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jaunpur News: लैब टेक्नीशियन की सड़क हादसे में मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jaunpur News: लैब टेक्नीशियन की सड़क हादसे में मौत
विज्ञापन
विज्ञापन
केराकत। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोभी में कार्यरत लैब टेक्नीशियन की बृहस्पतिवार को सुबह 10 बजे सड़क हादसे में मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। चंदौली जिले के धानापुर निवासी सुरपति नाथ (56) वर्तमान में जौनपुर शहर के भगवती कॉलोनी हुसैनाबाद में अपने परिवार के साथ रहते थे। वह डोभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लैब टेक्नीशियन के पद पर कार्यरत थे। रोज की तरह बृहस्पतिवार को सुबह वह बाइक से ड्यूटी के लिए सीएचसी डोभी जा रहे थे।
सुबह करीब साढ़े नौ बजे केराकत बाजार के समीप पीछे से आए अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में वह सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोगों ने उन्हें एंबुलेंस की मदद से सीएचसी डोभी पहुंचाया। लेकिन, तब तक बहुत देर हो चुकी थी। मृतक सुरपति नाथ अपने पीछे पत्नी सुभागी देवी, दो बेटे एवं दो बेटियों को छोड़ गए हैं। घटना की सूचना मिलने पर उनकी पत्नी एवं बेटे अभिनाश नाथ और पुत्री पुष्पा नाथ सीएचसी डोभी पहुंचे।
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल रहा। सहकर्मियों में भी शोक की लहर दौड़ गई और पूरे अस्पताल परिसर में मातम छा गया। सूचना पर पहुंची केराकत पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। थाना प्रभारी निरीक्षक दीपेंद्र सिंह ने बताया कि परिजनों की तहरीर के आधार पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
Trending Videos
सुबह करीब साढ़े नौ बजे केराकत बाजार के समीप पीछे से आए अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में वह सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोगों ने उन्हें एंबुलेंस की मदद से सीएचसी डोभी पहुंचाया। लेकिन, तब तक बहुत देर हो चुकी थी। मृतक सुरपति नाथ अपने पीछे पत्नी सुभागी देवी, दो बेटे एवं दो बेटियों को छोड़ गए हैं। घटना की सूचना मिलने पर उनकी पत्नी एवं बेटे अभिनाश नाथ और पुत्री पुष्पा नाथ सीएचसी डोभी पहुंचे।
विज्ञापन
विज्ञापन
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल रहा। सहकर्मियों में भी शोक की लहर दौड़ गई और पूरे अस्पताल परिसर में मातम छा गया। सूचना पर पहुंची केराकत पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। थाना प्रभारी निरीक्षक दीपेंद्र सिंह ने बताया कि परिजनों की तहरीर के आधार पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
