{"_id":"62064597a77e1562fc228237","slug":"objectionable-remarks-on-pm-and-cm-jaunpur-police-arrested-accused-and-sent-him-to-jail","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"जौनपुर: पीएम और सीएम पर की आपत्तिजनक टिप्पणी, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
जौनपुर: पीएम और सीएम पर की आपत्तिजनक टिप्पणी, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
अमर उजाला नेटवर्क, जौनपुर
Published by: उत्पल कांत
Updated Fri, 11 Feb 2022 04:46 PM IST
विज्ञापन
सार
जौनपुर के डिहवा भादी गांव निवासी शमसुद्दीन पुत्र निजामुद्दीन ने सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। भाजपा नेता ने मामले को लेकर शाहगंज कोतवाली में तहरीर दी थी।

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के प्रति आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले को शाहगंज कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के बाद आरोपी का चालान कर दिया गया। आरोप है कि दो दिन पहले जौनपुर के डिहवा भादी गांव निवासी शमसुद्दीन पुत्र निजामुद्दीन ने सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी।

Trending Videos
भाजपा नेता सुनील अग्रहरि ने युवक से पोस्ट हटाने को कहा, लेकिन वह नहीं माना। इस पर भाजपा नेता ने शाहगंज कोतवाली में तहरीर दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आईटी एक्ट की संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर शुक्रवार सुबह आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
आवश्यक कार्रवाई के बाद चालान कर न्यायालय भेज दिया। मामले में प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार आर्य ने बताया कि सुनील अग्रहरि की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया। साथ ही आरोपी को गिरफ्तार कर चालान कर दिया गया।