Ajit Pawar Plane Crash: मॉडल बनना चाहती थी पिंकी माली, बन गई फ्लाइट अटेंडेंट; अब थम गई सपनों की उड़ान
बारामती विमान हादसे में जान गंवाने वाली फ्लाइट अटेंडेंट पिंकी माली बचपन से मॉडल बनना चाहती थी, लेकिन पिता ने सहमति नहीं दी। वहीं फ्लाइट अटेंडेंट के रूप में कॅरिअर बनाने की बात पर पिता सहमत हो गए। हादसे के बाद पूरा परिवार सदमे में है।
विस्तार
ताऊ चंद्रभूषण के मुताबिक पिंकी अलग-अलग कंपनियों और विमानों में सेवा दे चुकी है। अधिकतर प्राइवेट और छोटे विमानों में ही उसकी ड्यूटी लगती थी। इसके कारण अमूमन बड़े नेताओं से उसका मिलना-जुलना होता रहता था। वह राष्ट्रपति के साथ भी हवाई यात्रा पर जा चुकी है। महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार के साथ पिंकी का यह सफर चौथी बार था। लेकिन, हादसे के चलते यह जीवन की आखिरी यात्रा बन गई।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पिंकी की अपने पिता शिव कुमार माली से एक दिन पहले ही बात हुई थी। तब, पिंकी ने उनसे कहा था वह अजित दादा के साथ बारामती जाएगी। वहां से नांदेड़ जाना है। पिता से बोली थी कि वह अजित पवार से उनकी भी बात कराएगी। वह काफी खुश थी।
परिवार से जुड़े लोगों के मुताबिक पिंकी अपनी मां माया माली की सेहत को लेकर चिंतित रहती थी। वह रोज सुबह उन्हें फोन करती थी। साथ ही मां से कहती थी मम्मी नाश्ता कर लो, दवा खा लो। पिंकी के पिता शिवकुमार चार भाई थे। इनमें सबसे बड़े चंद्रभूषण हैं, जो गांव में ही रहकर माली का काम करते हैं। जबकि शिव कुमार माली परिवार के साथ कई दशक से मुंबई रहते हैं।
वहीं, तीसरे नंबर के भाई राजकुमार वाराणसी में माली का काम करते हैं और सबसे छोटे भाई संतोष कुमार (साहब) का निधन हो चुका है। गांव में पक्का मकान भी बना है। शिवकुमार का गांव से गहरा नाता रहा है।
