सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Jaunpur News ›   Police seized illegal liquor worth Rs 1 crore from Punjab and Haryana to be consumed in Jaunpur-Varanasi.

Jaunpur News: जौनपुर-वाराणसी में खपाई जानी थी पंजाब-हरियाणा की एक करोड़ की अवैध शराब, पुलिस ने पकड़ी

Varanasi Bureau वाराणसी ब्यूरो
Updated Sun, 01 Feb 2026 12:26 AM IST
विज्ञापन
Police seized illegal liquor worth Rs 1 crore from Punjab and Haryana to be consumed in Jaunpur-Varanasi.
अवैध शराब के साथ गिरफ्तार आरोपी। -एसटीएफ
विज्ञापन
सिकरारा। हरियाणा से तैयार एक करोड़ रुपये की अवैध शराब को जौनपुर और वाराणसी में खपाने की तैयारी थी। हालांकि पुलिस और एसटीएफ प्रयागराज ने शनिवार को भोर में इस मंशा को नाकाम कर दिया। डीसीएम में ऊपर सड़े अंडे और उसके ट्रे रखने के बाद नीचे पेटी में 435 पेटी अवैध शराब लेकर जा रहे दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। सीओ सदर देवेश सिंह के मुताबिक भोर में एसटीएफ प्रयागराज टीम के उप निरीक्षक रणेंद्र कुमार सिंह से सूचना मिली कि एक डीसीएम ट्रक में चंडीगढ़ की निर्मित अंग्रेजी शराब लादकर शराब माफिया हरियाणा से लेकर जौनपुर होते हुए वाराणसी जाएंगे। थाना प्रभारी यूपी सिंह सिकरारा थाने के पास ही दारा यादव की चाय की दुकान पर एकत्रित होकर नजर रखने लगे। डीसीएम जैसे ही जौनपुर की तरफ बढ़ी, उसे घेराबंदी कर रोक लिया। टीम ने पेटी नीचे उतरवाकर गिनवाई तो कुल 435 पेटियों में 750 एमएल की कुल 5220 शीशियों में 3915 लीटर राजधानी व्हिस्की के नाम से था, जिसकी कीमत करीब एक करोड़ रुपये आंकी जा रही है। पुलिस ने मौके से दो आरोपियों पंकज पाल उर्फ टीटू निवासी कॉलोनी सेक्टर फेज एक, दीनदयाल नगर सिविल लाइन मुरादाबाद व प्रिंस श्रीवास्तव उर्फ सिंटू निवासी नई बस्ती हुकुलगंज थाना लालपुर पांडेयपुर वाराणसी को गिरफ्तार किया। सीओ सदर के मुताबिक बरामद शराब की अनुमानित कीमत करीब एक करोड़ रुपये है। जांच में पता चला कि शराब को हरियाणा से लोड करवाया गया था और जौनपुर एवं वाराणसी में पहुंचाने की योजना थी। इसके लिए दोनों तस्कर डीसीएम के साथ बताए हुए स्थान पर शराब पहुंचाने के लिए ले जा रहे थे। एसटीएफ की ओर से जारी विज्ञप्ति के मुताबिक पूछताछ में गिरफ्तार किए गए आरोपियों ने बताया कि उनका अंग्रेजी शराब की तस्करी का एक सक्रिय गिरोह है, जिसके सरगना प्रवीन कुमार निवासी 636 सेक्टर 30 थानेसर कुरुक्षेत्र हरियाणा और राजेंद्र सिंह निवासी 1276 सेक्टर 22 बी चंडीगढ़ यूटी हैं। उनकी तलाश की जा रही है। प्रवीन और राजेंद्र ने शराब को हरियाणा से लोड कराया था। एसटीएफ की ओर से जारी विज्ञप्ति के मुताबिक आरोपियों ने बताया कि वह विभिन्न ब्राड की अवैध अंग्रेजी शराब की तस्करी करते हैं। वे यह काम देश के विभिन्न राज्यों व विशेषकर बिहार व झारखंड में ले जाकर करते हैं। विभिन्न राज्यों के स्थानीय शराब तस्करों एवं सप्लायरों (हरियाणा/पंजाब) की आपस में सोशल मीडिया के माध्यम से सीधे वार्ता होती है। अंतिम समय में उनके द्वारा बताया जाता है कि माल को लेकर कहां जाना है।
Trending Videos
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed