सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Jaunpur News ›   Those who helped the injured were honored

Jaunpur News: घायलों की मदद करने वाले राहवीर हुए सम्मानित

Varanasi Bureau वाराणसी ब्यूरो
Updated Sun, 01 Feb 2026 12:35 AM IST
विज्ञापन
Those who helped the injured were honored
विज्ञापन
जौनपुर। सड़क सुरक्षा माह के समापन पर शनिवार को पुलिस लाइन सभागार में घायलों की मदद करने वालों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर डीएम डॉ. दिनेश चंद्र और एसपी डॉ. कौस्तुभ मौजूद थे। उन्होंने एनसीसी कैडेटों व पुलिस के जवानों को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई। तीन राहवीरों मोहम्मद राशिद, अनिल कुमार और घनश्याम को प्रशस्ति पत्र देकर डीएम और एसपी ने सम्मानित किया। माध्यमिक एवं महाविद्यालय स्तरीय सड़क सुरक्षा प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में शामिल होने वाले जनक कुमार इंटर कालेज, टीडी पीजी कालेज के एनसीसी कैडेट्स, हरिहर इंटरनेशनल स्कूल, गुलाबी देवी इंटर कालेज के बच्चों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। डीएम ने कहा कि सभी बच्चे सड़क सुरक्षा के नियमों को मन में आत्मसात कर लें और उसके पालन करने के लिए अपने प्रत्येक दिन के कार्य का हिस्सा बना लें। एसपी डॉ. कौस्तुभ ने कहा कि सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान जनपद में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। इसमें आमजन, छात्र-छात्राओं, वाहन चालकों एवं जन प्रतिनिधियों की सक्रिय सहभागिता रही। समापन अवसर पर सीओ ट्रैफिक गिरेंद्र सिंह, बीएसए डॉ. गोरखनाथ पटेल, अधिशासी अभियंता राजेंद्र कुमार, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी सत्येन्द्र कुमार सिंह, सीओ सदर देवेश सिंह, आरआई पुलिस लाइन दीन दयाल दीक्षित, चिकित्साधिकारी अरुण यादव, यातायात निरीक्षक सुशील मिश्रा, एनआईसी से सलीम, एनसीसी 98 यूपी बटालियन से सूबेदार एवं मेजर कृष्णपाल सिंह, 96 यूपी बटालियन से कुंवर विभूति व विक्रम सिंह तथा गुलाबी देवी बालिका इंटर कालेज के प्रधानाचार्य उदय राज सिंह मौजूद रहे। संचालन सलमान शेख ने किया।
Trending Videos
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed