{"_id":"570aaf094f1c1bab71c81128","slug":"rss","type":"story","status":"publish","title_hn":"राष्ट्रीय विचार धारा के लोग नवरात्र से मनाते है नया वर्ष","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
राष्ट्रीय विचार धारा के लोग नवरात्र से मनाते है नया वर्ष
ब्यूरो, अमर उजाला, जौनपुर
Updated Mon, 11 Apr 2016 01:23 AM IST
विज्ञापन

हिंदू नव वर्ष के अवसर पर रविवार को नगर में पथ संचलन करते आरएसएस के लोग।
विज्ञापन
आरएसएस के संस्थापक केशव राव बलिराम हेगडेवार के जन्म दिन पर एवं नव वर्ष पर आरएसएस ने उर्दूबाजार रामलीला मंदिर से पथ संचलन निकाला। शहर के प्रमुख मार्गो कोतवाली, ओलंदगंज, सद्भावना होते हुए पथ संचलन पुन: रामलीला मैदान पहुंचा। जगह-जगह स्वागत किया गया।
रामलीला में आयोजित गोष्ठी में आरएसएस के क्षेत्र प्रचार प्रमुख राजेंद्र सक्सेना जी ने वर्ष प्रतिपदा के अवसर पर स्वयं सेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि हेडगेवार जन्म जात क्रांति कारी एवं देश भक्त थे। उन्होंने हिंंदू समाज को एकजुट किया। हिंदू समाज को नवरात्र के दिन से नया वर्ष मनाना चाहिए। एक जनवरी को नए वर्ष का वहिष्कार करना चाहिए।
राष्ट्रीय विचार धार के लोग पहले दिन व्रत रख कर नए वर्ष की शुरुआत करते हैं। अध्यक्षता कर रहे डाक अधीक्षक प्रभाकर त्रिपाठी ने कहा कि हम सभी को नव वर्ष पर देश के शक्तिशाली होने की कल्पना करनी चाहिए। इस मौके पर जिला संघ चालक डा. वेद प्रकाश सिंह, धर्मवीर, शिव प्रकाश मौर्य, जिला प्रचारक आलोक, प्रचार प्रमुख अजय पाठक, संतोष त्रिपाठी, प्रवींद्र चौहान आदि मौजूद थे।

Trending Videos
रामलीला में आयोजित गोष्ठी में आरएसएस के क्षेत्र प्रचार प्रमुख राजेंद्र सक्सेना जी ने वर्ष प्रतिपदा के अवसर पर स्वयं सेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि हेडगेवार जन्म जात क्रांति कारी एवं देश भक्त थे। उन्होंने हिंंदू समाज को एकजुट किया। हिंदू समाज को नवरात्र के दिन से नया वर्ष मनाना चाहिए। एक जनवरी को नए वर्ष का वहिष्कार करना चाहिए।
विज्ञापन
विज्ञापन
राष्ट्रीय विचार धार के लोग पहले दिन व्रत रख कर नए वर्ष की शुरुआत करते हैं। अध्यक्षता कर रहे डाक अधीक्षक प्रभाकर त्रिपाठी ने कहा कि हम सभी को नव वर्ष पर देश के शक्तिशाली होने की कल्पना करनी चाहिए। इस मौके पर जिला संघ चालक डा. वेद प्रकाश सिंह, धर्मवीर, शिव प्रकाश मौर्य, जिला प्रचारक आलोक, प्रचार प्रमुख अजय पाठक, संतोष त्रिपाठी, प्रवींद्र चौहान आदि मौजूद थे।