{"_id":"6935d1dd39407654ec0f5f9c","slug":"students-reach-school-using-footpaths-disabled-students-face-difficulties-jaunpur-news-c-193-1-jon1001-145690-2025-12-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jaunpur News: पगडंडियों के सहारे छात्र पहुंचते हैं स्कूल, दिव्यांग छात्रों को झेलनी पड़ती है परेशानी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jaunpur News: पगडंडियों के सहारे छात्र पहुंचते हैं स्कूल, दिव्यांग छात्रों को झेलनी पड़ती है परेशानी
विज्ञापन
विज्ञापन
सिरकोनी। ब्लाॅक के दो सरकारी विद्यालयों तक आवाजाही के लिए चक मार्ग का निर्माण नहीं किया जा सका है। छात्र और शिक्षक पगडंडियों का सहारा लेकर स्कूल पहुंचते हैं और उन्हीं रास्तों से घर पहुंचते हैं।
चुनाव के दौरान यही विद्यालय मतदान केंद्र बनाए जाते हैं तब भी अधिकारियों को इन्हीं समस्याओं का सामना करना पड़ता है। सिरकोनी ब्लाॅक में प्राथमिक और जूनियर मिलाकर कुल 99 सरकारी विद्यालय संचालित किए जाते हैं। इनमें से अहमदपुर गांव स्थित अभिनव प्राथमिक विद्यालय व लाडनपुर अभिनव प्राथमिक विद्यालय तक आवाजाही के लिए अभी तक चक मार्ग नहीं बन सका है। छात्र, शिक्षक और अभिभावक कच्ची पगडंडियों के माध्यम से विद्यालय पहुंचते हैं।
जब इन विद्यालयों की स्थापना की गई तो दिव्यांग बच्चों के लिए रैंप की व्यवस्था तो कर दी गई, मगर चक मार्ग की व्यवस्था आज तक नहीं हो सकी है। चकमार्ग विहीन इन विद्यालयों को चुनाव के दौरान मतदान स्थल भी बना दिया जाता है और उस दौरान भी इन विद्यालयों पर पहुंचने वाले मतदाता और अधिकारी पगडंडियों के सहारे ही मतदान स्थल पर पहुंचते हैं।
खंड शिक्षा अधिकारी अमरेश कुमार सिंह का कहना है कि इन विद्यालयों पर चकमार्ग के लिए कई बार शिक्षा विभाग के उच्चाधिकारियों व जिलाधिकारी को पत्राचार किया जा चुका है। परंतु कोई कदम नहीं उठाया गया। लाडनपुर की प्रधान प्रियंका कनौजिया का कहना है कि स्कूल तक पहुंचने में कुछ दूर तक लोगों की व्यक्तिगत जमीन आड़े आ जा रही है। हालांकि उसके बगल से बंजर जमीन भी है। सरकार चाहे तो उस बंजर जमीन से रास्ता बनवा सकती है।
Trending Videos
चुनाव के दौरान यही विद्यालय मतदान केंद्र बनाए जाते हैं तब भी अधिकारियों को इन्हीं समस्याओं का सामना करना पड़ता है। सिरकोनी ब्लाॅक में प्राथमिक और जूनियर मिलाकर कुल 99 सरकारी विद्यालय संचालित किए जाते हैं। इनमें से अहमदपुर गांव स्थित अभिनव प्राथमिक विद्यालय व लाडनपुर अभिनव प्राथमिक विद्यालय तक आवाजाही के लिए अभी तक चक मार्ग नहीं बन सका है। छात्र, शिक्षक और अभिभावक कच्ची पगडंडियों के माध्यम से विद्यालय पहुंचते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
जब इन विद्यालयों की स्थापना की गई तो दिव्यांग बच्चों के लिए रैंप की व्यवस्था तो कर दी गई, मगर चक मार्ग की व्यवस्था आज तक नहीं हो सकी है। चकमार्ग विहीन इन विद्यालयों को चुनाव के दौरान मतदान स्थल भी बना दिया जाता है और उस दौरान भी इन विद्यालयों पर पहुंचने वाले मतदाता और अधिकारी पगडंडियों के सहारे ही मतदान स्थल पर पहुंचते हैं।
खंड शिक्षा अधिकारी अमरेश कुमार सिंह का कहना है कि इन विद्यालयों पर चकमार्ग के लिए कई बार शिक्षा विभाग के उच्चाधिकारियों व जिलाधिकारी को पत्राचार किया जा चुका है। परंतु कोई कदम नहीं उठाया गया। लाडनपुर की प्रधान प्रियंका कनौजिया का कहना है कि स्कूल तक पहुंचने में कुछ दूर तक लोगों की व्यक्तिगत जमीन आड़े आ जा रही है। हालांकि उसके बगल से बंजर जमीन भी है। सरकार चाहे तो उस बंजर जमीन से रास्ता बनवा सकती है।