सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Jaunpur News ›   Tax will have to be paid for going from Jaunpur to Bhadohi toll plaza is being constructed in Pachwal

Jaunpur News: जौनपुर से भदोही जाने पर वाहन चालकों को देना होगा टैक्स, पचवल में बन रहा टोल प्लाजा

अमर उजाला नेटवर्क, जौनपुर। Published by: वाराणसी ब्यूरो Updated Tue, 20 Jan 2026 11:44 AM IST
विज्ञापन
सार

जौनपुर से भदोही जाने पर वाहन चालकों को टैक्स देना होगा। इसकी वजह है कि पचवल में टोल प्लाजा का निर्माण किया जा रहा है। आगामी वित्तीय वर्ष 2026-2027 से टैक्स वसूली शुरू हो जाएगी। 
 

Tax will have to be paid for going from Jaunpur to Bhadohi toll plaza is being constructed in Pachwal
पचवल में बनाया जा रहा टोल प्लाजा।  - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

अब जौनपुर से मड़ियाहूं, रामपुर होते हुए भदोही तक की यात्रा महंगी होने वाली है। वाहन स्वामियों को बीच रास्ते में रोड टैक्स देना होगा। इसके लिए रामपुर के आगे पचवल में टोल प्लाजा का निर्माण शुरू हो गया है। सब कुछ ठीक रहा तो आगामी वित्तीय वर्ष 2026-2027 से टैक्स वसूली शुरू हो जाएगी। 
Trending Videos


आजमगढ़, सुल्तानपुर और शाहगंज की ओर से मिर्जापुर जाने वाले वाहन जौनपुर, मड़ियाहूं के रास्ते रामपुर होते हुए भदोही निकल जाते हैं। इस रूट पर टोल प्लाजा न होने के कारण बड़े वाहन सोनभद्र की ओर भी चले जाते हैं। इस मार्ग पर 24 घंटे वाहनों का आवागमन होता है। 
विज्ञापन
विज्ञापन


विंध्याचल दर्शन करने वाले दर्शनार्थी भी इसी मार्ग से आते-जाते हैं। 2020-21 तक यह सड़क सिंगल लेन थी। इसका महत्व देखते हुए सरकार ने इसे मिर्जापुर-अयोध्या जाने वाले एनएच-135 ए से जोड़ दिया। सड़क पूरी तरह गड्ढे में तब्दील होने के बाद जौनपुर से भदोही तक 38 किमी सड़क फोरलेन के रूप में स्वीकृत हुई। 395 करोड़ रुपये की लागत से इसे फोरलेन बनाने का काम 2021 में शुरू हुआ, जिसके मार्च 2026 तक पूरा करने का लक्ष्य है। मौजूदा केवल 10 फीसदी काम ही शेष है। 

वहीं, जौनपुर-भदोही, मिर्जापुर मार्ग पर पचवल गांव में टोल टैक्स लेने का निर्णय हो गया है। इसके लिए अब टोल प्लाजा बनाने का काम भी शुरू हो गया है। एक ओर जहां प्रशासन और निर्माण एजेंसी का दावा है कि टोल प्लाजा बनने से सड़क के रखरखाव, यातायात व्यवस्था और सुरक्षा में सुधार होगा। 

वहीं दूसरी तरफ स्थानीय ग्रामीण और रोजाना इस मार्ग से गुजरने वाले लोग इसे अपनी जेब पर अतिरिक्त बोझ मान रहे हैं। क्योंकि रामपुर, पचवल, आसपास के गांवों और कस्बों के निवासी दैनिक जरूरतों, व्यापार, शिक्षा और इलाज के लिए इसी मार्ग का उपयोग करते हैं और वह वाहनों से भदोही जाते हैं। जिन्हें अब टोल लागू होने से हर बार शुल्क देना पड़ेगा, जिससे मासिक खर्च बढ़ेगा। खासकर छोटे व्यापारी, किसान और नौकरीपेशा लोग इसे नुकसानदेह बता रहे हैं। एनएच के एक्सईएन मृत्युंजय सिंह यादव ने बताया कि मार्च तक काम पूरा करने का लक्ष्य है। पचवल में टोल प्लाजा बन रहा है। नोटिफिकेशन मंत्रालय से जारी होगा।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed