सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Varanasi News ›   Holi 2026 date and shubh muhurat Holika bonfire will be lit after midnight and Holi will celebrated 4 march

Holi 2026: चंद्रग्रहण के चलते रंग खेलने का बदला समय, आधी रात के बाद जलेगी होलिका, दो दिन बाद मनेगी होली

अमर उजाला नेटवर्क, वाराणसी। Published by: प्रगति चंद Updated Tue, 20 Jan 2026 12:40 PM IST
विज्ञापन
सार

Varanasi News: इस बार होलिका जलाने के दो दिन बाद होली मनाई जाएगी। तीन मार्च को चंद्रग्रहण होने के चलते होली नहीं मनाई जाएगी। ऐसे में चार मार्च को मनाई जाएगी।  

Holi 2026 date and shubh muhurat Holika bonfire will be lit after midnight and Holi will celebrated 4 march
Holi Chandra Grahan 2026 - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

इस बार होलिका आधी रात के बाद या तड़के सुबह जलाई जाएगी तो उसके दो दिन बाद होली मनाई जाएगी। बीएचयू के अनुसार तीन मार्च को चंद्रग्रहण होने से होली नहीं मनाई जाएगी। पूरे देश में एक साथ चार मार्च को ही होली होगी। वहीं, संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय की ज्योतिषीय गणना कहती है कि तीन मार्च को भी काशीवासी होली खेल सकते हैं लेकिन दोपहर 12 बजे से लेकर शाम 6.47 बजे तक रंग-अबीर लगाने का काम नहीं कर सकते।

Trending Videos


होलिका दहन को लेकर स्थिति स्पष्ट करते हुए संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के ज्योतिष विभागाध्यक्ष प्रो. अमित कुमार शुक्ल ने बताया कि होलिका का दहन दो मार्च की आधी रात 3:24 बजे के बाद भद्रा काल में होलिका दहन किया जा सकता है। वहीं, यदि भद्रा पूर्ण समाप्त होने की प्रतीक्षा की जाए तो सुबह 5:33 बजे के बाद भद्रारहित काल में भी दहन संभव है। अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार यह तिथि तीन मार्च में प्रवेश कर जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन


इसे भी पढ़ें; मणिकर्णिका घाट मामला: स्वामी जितेंद्रानंद बोले- काशी में मंदिर तोड़े जाने की बात करना निचले स्तर की राजनीति

प्रो. शुक्ल ने कहा कि तीन मार्च को भद्रा के कारण होली में दिन में रंग नहीं खेला जा सकेगा। ग्रहण काल शुरू होने से रंग-गुलाल, जलपान आदि वर्जित रहेगा। चंद्रग्रहण शाम 6:47 बजे के बाद समाप्त होगा। ग्रहण समाप्ति और स्नान के बाद ही पुनः अबीर-गुलाल खेला जाएगा।

रंग भरी एकदशी पर होंगे सर्वार्थ सिद्धि और रवि योग

Holi 2026 date and shubh muhurat Holika bonfire will be lit after midnight and Holi will celebrated 4 march
Holi 2026 - फोटो : adobe stock
प्रो. अमित कुमार शुक्ल ने बताया कि इस वर्ष धार्मिक दृष्टि से कई विशेष संयोग बन रहे हैं। उन्होंने बताया कि होलाष्टक 24 फरवरी से प्रारंभ होगा, जबकि 27 फरवरी को रंगभरी एकादशी मनाई जाएगी। इस दिन सर्वार्थ सिद्धि योग और रवि योग का दुर्लभ संयोग बन रहा है। इसे अत्यंत शुभ माना जा रहा है।
 
28 फरवरी को होगी मसान की होली
इस वर्ष 28 फरवरी को मसान की होली खेली जाएगी। मसान होली के आयोजक गुलशन कपूर ने बताया कि काम करने वाली संस्था से उनकी बात हो गई है। उसके पहले ही संस्था के द्वारा मणिकर्णिका घाट पर जिस स्थान पर मसान की होली होती है, उस जगह को ठीक कर दिया जाएगा। मसान की होली अपने परंपरा के अनुसार नियत जगह पर ही होगी।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed