सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Varanasi News ›   Varanasi News Today Fraud of 79 lakh rupees in name of investment truck driver killed in accident

Varanasi News Today: निवेश के नाम पर 79. 44 लाख की ठगी, ट्रक से कुचलकर चालक की मौत; पढ़ें खबरें

अमर उजाला नेटवर्क, वाराणसी। Published by: अमन विश्वकर्मा Updated Tue, 20 Jan 2026 05:58 AM IST
विज्ञापन
सार

Varanasi News: वाराणसी में सिगरा थाने में 79 लाख की ठगी का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं, मिर्जामुराद थाना क्षेत्र में हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने शव को संरक्षण में लिया। आइए जानते हैं अन्य खबरें...

Varanasi News Today Fraud of 79 lakh rupees in name of investment truck driver killed in accident
वाराणसी की प्रमुख खबरें। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

Varanasi News in Hindi: ट्रेडिंग कंपनी में व्यवसाय का झांसा देकर 79.44 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ित ने नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई। सिगरा थाना क्षेत्र के चंदुआ छित्तूपुर, हरि नगर कॉलोनी निवासी अजय कुमार यादव ने बताया कि उसके मोबाइल पर अज्ञात युवक का कॉल आया। नाम अनु पाठक बताते हुए खुद को ट्रेडिंग कंपनी से जुड़ा बताया और व्यवसाय में मोटे मुनाफे का लालच दिया। 

Trending Videos


आरोपी के झांसे में आकर पीड़ित ने 44 हजार रुपये भेजे। अलग-अलग फर्मों के नाम पर 79.44 लाख रुपये की रकम विभिन्न खातों में ट्रांसफर करा ली। लंबे समय तक न तो कोई मुनाफा मिला और न ही मूल धन की वापसी हुई। ठगी का अहसाह होने पर पीड़ित ने शिकायत दर्ज कराई। थाना प्रभारी सिगरा संजय मिश्रा ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। जांच की जा रही है। 

विज्ञापन
विज्ञापन

हाइवे पर ट्रक से कुचलकर चालक की मौत
मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के बिहड़ा के नेशनल हाईवे पर सोमवार रात ट्रक की चपेट में आने से चालक गणेश पाल (45) की मौत हो गई। पुलिस ने शव को संरक्षण में लिया। पुलिस आरोपी ट्रक चालक के बारे में जानकारी जुटा रही है। फतेहपुर के खागा में भोगलपुर निवासी गणेश पाल ट्रक चालक था। कानपुर नंबर की ट्रक लेकर प्रयागराज की ओर जा रहा था। इस बीच वह ईंधन टंकी में ताला बंद करने के लिए बिहड़ा में रुका। 

टंकी में ताला बंद कर रहा था कि पीछे से अचानक तेज रफ्तार में आए भारी वाहन ने साइड से गणेश को कुचल दिया। पुलिस ने गणेश को निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। थाना प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार पांडेय ने बताया कि परिजनों को सूचना दे दी गई है। ट्रक की चपेट में आने से मौत हुई है।

सीएम का ओएसडी बताकर लूट और धोखाधड़ी करने के आरोपी को राहत, कार्यवाही पर रोक
इलाहाबाद हाईकोर्ट से सीएम का ओएसडी बताकर लूट और धोखाधड़ी करने के आरोपी को राहत मिली है। कोर्ट ने उसके खिलाफ चल रही मुकदमे की संपूर्ण कार्यवाही पर अगली सुनवाई तक रोक लगा दी है। यह आदेश न्यायमूर्ति संजीव कुमार की पीठ ने धर्मेंद्र कुमार चौबे की अर्जी पर दिया है।

वाराणसी के सारनाथ थाने में याची धर्मेंद्र पर रंगदारी और जालसाजी के आरोप में एफआईआर दर्ज है। आरोप है कि उसने सारनाथ स्थित एक अपार्टमेंट में पहुंचकर स्वयं को सीएम का ओएसडी बताया। इसके बाद वहां जुआ खेल रहे लोगों से डरा-धमका कर करीब 41 लाख रुपये की वसूली की गई। मामले में पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है। उसने हाईकोर्ट में अर्जी दायर कर समन आदेश सहित मुकदमे की पूरी कार्यवाही रद्द करने की मांग कर अर्जी दायर की है।

याची के अधिवक्ता उपेंद्र उपाध्याय ने दलील दी कि याची को इस मामले में झूठा फंसाया गया है। घटना का कोई सार्वजनिक गवाह नहीं है और न ही उन व्यक्तियों का कोई साक्ष्य है, जिनसे पैसे वसूले गए थे। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज जैसे महत्वपूर्ण साक्ष्य एकत्र नहीं किए हैं। यह साक्ष्य विहीन मामला है और कानूनी प्रक्रिया का दुरुपयोग है। कोर्ट ने मामले को विचारणीय मानते हुए विपक्षी को नोटिस जारी कर दो सप्ताह में जवाब मांगा है। अगली सुनवाई 10 मार्च को होगी।

घर से वाहन चोरी
लालपुर थाना क्षेत्र के प्रेमचंद नगर कॉलोनी फेज-1 से बोलेरो चोरी कर लिया गया। पीड़ित ने प्राथमिकी दर्ज कराई। इजहार ने तहरीर में बताया कि सात जनवरी की रात रिश्तेदार आफताब अहमद की बोलेरो उनके घर के दरवाजे पर खड़ी थी। अगले दिन वाहन नहीं था। थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह ने बताया कि जांच की जा रही है। 

फूलमंडी मामले में प्राथमिकी दर्ज
किसान फूल मंडी को सील करने के दौरान सरकारी कार्य में बाधा, अतिक्रमण और गाली गलौज मामले में संचालक विशाल दुबे के खिलाफ सिगरा थाने में सोमवार की देर शाम प्राथमिकी दर्ज की गई। किसान फूलमंडी के संचालक विशाल दुबे ने आत्मदाह का प्रयास भी किया लेकिन पुलिस ने विफल कर दिया। सिगरा इंस्पेक्टर संजय कुमार मिश्रा ने बताया कि आत्मदाह जैसा कुछ मामला नहीं था, पुलिसकर्मियों ने इस प्रयास को विफल कर दिया। विशाल दुबे के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। 

अकासा एयर की मुंबई वाराणसी उड़ान में देरी यात्रियों को विमान में बैठाए रखने पर नाराजगी
मुंबई से वाराणसी आ रही अकासा एयरलाइंस की उड़ान संख्या क्यूपी 1491 में सोमवार को देरी के कारण यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। निर्धारित समय दोपहर 3:45 बजे के बावजूद विमान करीब 1.30 घंटे तक रनवे से उड़ान नहीं भर सका, जबकि यात्रियों को समय पर बोर्डिंग कराकर विमान में ही बैठाए रखा गया।

नाराज एक यात्री व वाराणसी निवासी गौरीश सिंह ने इस मामले को गंभीर बताते हुए सोशल मीडिया के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री किंजरापु राम मोहन नायडू और डीजीसीए से हस्तक्षेप की मांग की है। यात्री का कहना है कि बिना पूर्व सूचना और स्पष्ट कारण बताए यात्रियों को लंबे समय तक विमान में बैठाए रखना न केवल अमानवीय है, बल्कि डीजीसीए के यात्री अधिकार दिशानिर्देशों का उल्लंघन भी है।

सूत्रों के अनुसार मुंबई एयरपोर्ट पर मेंटेनेंस कार्य के चलते फिलहाल सिंगल रनवे का उपयोग हो रहा है, जिससे विशेषकर शाम के समय उड़ानों में अधिक विलंब हो रहा है। अधिकारियों ने बताया कि ऑपरेशनल कारण से विमान विलंब से उड़ान भरकर वाराणसी एयरपोर्ट पर पहुंचा। 

आगामी 23 को मॉकड्रिल, बजेगा चेतावनी वाला सायरन
आगामी 23 जनवरी को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती एवं उत्तर प्रदेश दिवस-2026 के अवसर पर जिले में ब्लैकआउट मॉक ड्रिल आयोजित की जाएगी। जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने बताया कि इस दौरान हवाई हमले की चेतावनी देने वाला सायरन गूंजेगा व चयनित क्षेत्रों की बिजली आपूर्ति बाधित की जाएगी। इस दौरान अति आवश्यक सेवाओं को छोड़कर पुलिस लाइंस सहित चयनित क्षेत्रों में ब्लैकआउट किया जाएगा।

जैसे ही सायरन बजेगा, नागरिकों को तत्काल सुरक्षित स्थानों अथवा शेल्टर में शरण लेनी होगी। खुले स्थान पर होने की स्थिति में लोगों को जमीन पर लेटकर स्वयं को सुरक्षित करना होगा। खतरा टलने के बाद आल क्लियर संकेत के रूप में सायरन पुनः बजाया जाएगा। मॉक ड्रिल की ड्रोन कैमरों से निगरानी कराई जाएगी। स्कूलों, कालेजों और सार्वजनिक स्थलों पर पहले से ही व्यापक जागरूकता अभियान चलाया जाएगा, जिससे किसी प्रकार की अफरा-तफरी न हो। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि यह केवल एक अभ्यास है, वास्तविक आपदा की स्थिति नहीं।

मंडलायुक्त ने गोदौलिया पर रोपवे के निर्माण कार्य का किया निरीक्षण
मंडलायुक्त एस राजलिंगम ने सोमवार की देर रात गिरजाघर और गोदौलिया पर चल रहे रोपवे के कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कार्यदायी संस्था के अधिकारियों को निर्देश दिया कि आम जनता को किसी प्रकार की दिक्कत न आए। काम को समय से पूरा कराए। यहां अक्सर लोगों का पैदल आना जाना होता है। सुरक्षा मानकों का पूरा ध्यान रखते हुए यहां निर्माण कार्य को पूरा कराए। 

उन्होंने काम करने वाले इंजीनियरों से काम की प्रगति के बारे में पूछा। साथ ही निर्माण कार्य में लगे मजदूरों को सुरक्षा उपकरणों के साथ काम करने पर जोर दिया। कैंट से गोदौलिया के बीच 3.85 किमी क्षेत्र में रोपवे का निर्माण कार्य चल रहा है। इसके तहत पांच स्टेशन बनाए जा रहे हैं। इनमें गिरजाघर टेक्निकल स्टेशन है। कैंट, विद्यापीठ, रथयात्रा, गिरजाघर, गोदौलिया स्टेशन हैं।

70 लाख की धोखाधड़ी का आरोपी मैनेजर गुरुग्राम से गिरफ्तार
अर्दली बाजार में साड़ी की फर्म से 70 लाख रुपये की धोखाधड़ी और गबन के मामले में 25 हजार के इनामी सौरभ गुप्ता को कैंट पुलिस ने हरियाणा के गुरुग्राम से गिरफ्तार किया। आरोपी मूलरूप से गंगा कॉलोनी आदमपुर का निवासी है। थाना प्रभारी शिवाकांत मिश्रा ने बताया कि आरोपी अर्दली बाजार के नामी साड़ी फर्म में मैनेजर था। आरोप है कि उसने अपने दो साथियों के साथ मिलकर फर्जी फर्म बनाकर माल के भुगतान के नाम पर 70 लाख धोखाधड़ी की थी। देवानंद सेवारमानी सप्पू ने थाना कैंट में आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी। तब से आरोपी भूमिगत हो गया था। पांच साल बाद पुलिस ने लोकेशन ट्रेस कर उसे गुरुग्राम से पकड़ा। 

चौक थाना प्रभारी ने शुरू की विवेचना
दो सांसद सहित आठ आरोपियों के खिलाफ चौक थाने में दर्ज प्राथमिकी के मामले की विवेचना थाना प्रभारी दिलीप मिश्रा कर रहे हैं। थाना प्रभारी आईटी सेल और फॉरेंसिक टीम की मदद से जांच को आगे बढ़ा रहे हैं। जिस अकाउंट से मणिकर्णिका से जुड़ा पोस्ट सोशल मीडिया पर साझा और शेयर किया गया है, उसकी पहचान कर रहे हैं। साक्ष्य जुटाने के बाद आरोपियों के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जाएगी। थाना प्रभारी ने बताया कि मामला संवेदनशील है। जांच में हर बिंदु का परीक्षण किया जा रहा है। साक्ष्यों के साथ आरोप अदालत में दाखिल किया जाएगा।

विश्वनाथ मंदिर में 23 जनवरी से श्रीरामचरितमानस नवाह्न पाठ
श्री काशी सत्संग मंडल के तत्वावधान में श्रीरामचरितमानस नवाह्न पारायण महायज्ञ का आयोजन 23 जनवरी से एक फरवरी तक श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में होगा। महायज्ञ आचार्य सूर्यलाल शास्त्री के आचार्यत्व में 111 भूदेवों द्वारा नौ दिनों तक अनवरत चलेगा। 23 जनवरी को शाम 4 बजे राम दरबार की मूर्ति स्थापना की जाएगी। 24 जनवरी को सुबह आठ बजे मां शृंगार गौरी का भव्य दर्शन-पूजन होगा। 25 जनवरी को श्रीरामजन्मोत्सव और राम विवाहोत्सव मनाया जाएगा। एक फरवरी को रामराज्याभिषेक होगा। माघी पूर्णिमा पर 21 हजार दीपों का दीपदान होगा। मुख्य अतिथि स्वामी नारायण मंदिर के अखंड वृत्ति दासजी महाराज होंगे।

मणिकर्णिका घाट पर मूर्ति विवाद और पाल समाज पर पुलिसिया दमन निंदनीय : राघवेंद्र
मणिकर्णिका घाट पर लोकमाता महारानी अहिल्याबाई होल्कर की मूर्ति को लेकर हुए विवाद और शांतिपूर्वक सवाल उठा रहे पाल समाज के लोगों पर किए गए पुलिस के बल प्रयोग को सरकार की तानाशाही और असंवेदनशील मानसिकता को उजागर करने वाला बताते हुए कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे ने सोमवार को यह बातें कहीं। उन्होंने कहा कि अहिल्याबाई होल्कर भारतीय इतिहास, सनातन संस्कृति और सामाजिक समरसता की प्रतीक हैं। उनकी मूर्ति से जुड़ा कोई भी निर्णय जनभावनाओं को आहत करने वाला नहीं होना चाहिए। यदि मूर्ति तोड़ी गई है या क्षतिग्रस्त हुई है, तो सरकार पहले इसका स्पष्ट जवाब दे, न कि सवाल पूछने वालों पर लाठियां बरसाए।

गोविंद माधव प्रभु की स्वर्ण जयंती पर पंचदिवसीय प्रतिष्ठा उत्सव शुरू
सहस्त्रौदीच्य गुजराती ब्राह्मण समाज की ओर से चौखंभा स्थित एक धर्मशाला में गोविंद माधव प्रभु की स्वर्ण जयंती पर पंचदिवसीय प्रतिष्ठा एवं पाटोत्सव महोत्सव का उद्घाटन सोमवार को किया गया। मंदिर में 23 जनवरी तक श्रद्धा, भक्ति और उल्लास के साथ उत्सव मनाया जाएगा। पद्मश्री पं. गणेश्वर शास्त्री और वैदिक प्रवर पं. विश्वेश्वर शास्त्री द्रविड़ ने नवीनीकृत मंदिर में श्री गोविंद माधव प्रभु के विधिवत विराजमान होने के पश्चात शिलापट्ट का अनावरण किया।

प्रभु के विराजने के बाद धर्मशाला स्थित गोविंदमाधेश्वर महादेव का रुद्राभिषेक हुआ। समाज की महिलाओं ने भजन-कीर्तन किया। सहस्त्रौदीच्य समाज वाराणसी के अध्यक्ष मुकुंदलाल शुक्ल एवं उपाध्यक्ष जयशंकर मेहता ने बताया कि मंगलवार को राजोपचार पूजन, विशेष शृंगार और तुलसी सहस्राचन किया जाएगा। शाम में शास्त्रीय संगीत संध्या में प्रियेंदु मुख्य अतिथि होंगे। बुधवार को प्रभु का अन्नकूट उत्सव होगा। चौथे दिन बृहस्पतिवार को श्री गणेश जी का मोदक सहस्राचन और समाज की युवा समिति द्वारा भजन-संगीत कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा। अंतिम दिन स्वर्ण जयंती तिलक, बधाई कीर्तन एवं षष्ठ पीठाधीश्वर श्याम मनोहर महाराज द्वारा आरती के पश्चात समाज के सदस्यों को आशीर्वचन प्रदान किए जाएंगे। इस अवसर पर सुधांशु याग्निक, आलोक शंकर त्रिवेदी, उपमंत्री राघव दवे आदि मौजूद रहे। संवाद

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed