{"_id":"5f8f1b228ebc3eefb87df4a5","slug":"the-royal-ride-will-not-come-out-in-dussehra-nor-will-the-court-jaunpur-news-vns5539991117","type":"story","status":"publish","title_hn":"दशहरा में न निकलेगी शाही सवारी और न लगेगा दरबार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
दशहरा में न निकलेगी शाही सवारी और न लगेगा दरबार
विज्ञापन
विज्ञापन
जौनपुर। कोरोना संक्रमण के चलते इस बार राजमहल से न तो शाही सवारी निकलेगी और न ही दरबार का आयोजन किया जाएगा। दशहरा की औपचारिकता को पूरा करने के लिए 25 अक्तूबर को 2.30 शस्त्र पूजन किया जाएगा। राजा साहब के पोखरे पर लगने वाले मेले में रावण का पुतला भी दहन नहीं किया जाएगा। कोरोना से बचाव के लिए सभी से सतर्क रहने की अपील की।
हवेली के प्रतिनिधि डॉ. आलोक कुमार मिश्र ने कहा कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए शासन प्रशासन के निर्देश को देखते हुए इस बर्ष दशहरा पर राजा साहब की हवेली में लगने वाला राजदरबार भी नहीं लगेगा। राजपुरोहित पंडित जनार्दन प्रसाद मिश्र की देखरेख में राजा अवनिंद्र दत्त दशहरा के दिन 25 अक्तूबर को 2.30 बजे दरबार हाल में शस्त्र पूजन कर औपचारिकता पूरी करेंगे। राज महल के प्रवक्ता ने बताया कि दशहरा पर निकलने वाली शाही सवारी भी नहीं निकलेगी। रावण का पुतला भी नहीं दहन किया जाएगा। राजा अवनिंद्र दत्त ने सभी जनपद वासियों को दशहरा की बधाई दी। उन्होंने सभी से कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए शासन प्रशासन के निर्देशों का पालन करने की अपील की। देश को कोरोना से मुक्ति के लिए प्रार्थना की।
हुई मुकुट पूजा, आज होगा श्रीराम जन्म
मुंगराबादशाहपुर। पवांरा के युगांतर रामलीला समिति में परंपरा का निर्वहन करते हुए मंगलवार को रामलीला की शुरुआत हुई। पहले दिन मुकुट पूजा का कार्यक्रम हुआ। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कम लोग ही रहे। पांच दिवसीय रामलीला में 21 को रामजन्म से लेकर धनुष यज्ञ, 22 को राम वन गमन, 23 को सीता हरण, 24 को लंका दहन, 25 को लक्ष्मण शक्ति से रावण वध तक की लीला होगी। मुकुट पूजा के दौरान संस्थापक अनिल त्रिपाठी, अजय कुमार दुबे, अशोक मिश्रा, सुभाष त्रिपाठी, शिवराज सिंह, विजय पांडेय, प्रवीण त्रिपाठी, प्रकाश पांडेय, संजय त्रिपाठी, मनीष त्रिपाठी, दिनकर मिश्रा आदि मौजूद रहे।
Trending Videos
हवेली के प्रतिनिधि डॉ. आलोक कुमार मिश्र ने कहा कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए शासन प्रशासन के निर्देश को देखते हुए इस बर्ष दशहरा पर राजा साहब की हवेली में लगने वाला राजदरबार भी नहीं लगेगा। राजपुरोहित पंडित जनार्दन प्रसाद मिश्र की देखरेख में राजा अवनिंद्र दत्त दशहरा के दिन 25 अक्तूबर को 2.30 बजे दरबार हाल में शस्त्र पूजन कर औपचारिकता पूरी करेंगे। राज महल के प्रवक्ता ने बताया कि दशहरा पर निकलने वाली शाही सवारी भी नहीं निकलेगी। रावण का पुतला भी नहीं दहन किया जाएगा। राजा अवनिंद्र दत्त ने सभी जनपद वासियों को दशहरा की बधाई दी। उन्होंने सभी से कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए शासन प्रशासन के निर्देशों का पालन करने की अपील की। देश को कोरोना से मुक्ति के लिए प्रार्थना की।
विज्ञापन
विज्ञापन
हुई मुकुट पूजा, आज होगा श्रीराम जन्म
मुंगराबादशाहपुर। पवांरा के युगांतर रामलीला समिति में परंपरा का निर्वहन करते हुए मंगलवार को रामलीला की शुरुआत हुई। पहले दिन मुकुट पूजा का कार्यक्रम हुआ। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कम लोग ही रहे। पांच दिवसीय रामलीला में 21 को रामजन्म से लेकर धनुष यज्ञ, 22 को राम वन गमन, 23 को सीता हरण, 24 को लंका दहन, 25 को लक्ष्मण शक्ति से रावण वध तक की लीला होगी। मुकुट पूजा के दौरान संस्थापक अनिल त्रिपाठी, अजय कुमार दुबे, अशोक मिश्रा, सुभाष त्रिपाठी, शिवराज सिंह, विजय पांडेय, प्रवीण त्रिपाठी, प्रकाश पांडेय, संजय त्रिपाठी, मनीष त्रिपाठी, दिनकर मिश्रा आदि मौजूद रहे।