सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Jaunpur News ›   The royal ride will not come out in Dussehra nor will the court

दशहरा में न निकलेगी शाही सवारी और न लगेगा दरबार

Varanasi Bureau वाराणसी ब्यूरो
Updated Tue, 20 Oct 2020 10:45 PM IST
विज्ञापन
The royal ride will not come out in Dussehra nor will the court
विज्ञापन
जौनपुर। कोरोना संक्रमण के चलते इस बार राजमहल से न तो शाही सवारी निकलेगी और न ही दरबार का आयोजन किया जाएगा। दशहरा की औपचारिकता को पूरा करने के लिए 25 अक्तूबर को 2.30 शस्त्र पूजन किया जाएगा। राजा साहब के पोखरे पर लगने वाले मेले में रावण का पुतला भी दहन नहीं किया जाएगा। कोरोना से बचाव के लिए सभी से सतर्क रहने की अपील की।
Trending Videos

हवेली के प्रतिनिधि डॉ. आलोक कुमार मिश्र ने कहा कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए शासन प्रशासन के निर्देश को देखते हुए इस बर्ष दशहरा पर राजा साहब की हवेली में लगने वाला राजदरबार भी नहीं लगेगा। राजपुरोहित पंडित जनार्दन प्रसाद मिश्र की देखरेख में राजा अवनिंद्र दत्त दशहरा के दिन 25 अक्तूबर को 2.30 बजे दरबार हाल में शस्त्र पूजन कर औपचारिकता पूरी करेंगे। राज महल के प्रवक्ता ने बताया कि दशहरा पर निकलने वाली शाही सवारी भी नहीं निकलेगी। रावण का पुतला भी नहीं दहन किया जाएगा। राजा अवनिंद्र दत्त ने सभी जनपद वासियों को दशहरा की बधाई दी। उन्होंने सभी से कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए शासन प्रशासन के निर्देशों का पालन करने की अपील की। देश को कोरोना से मुक्ति के लिए प्रार्थना की।
विज्ञापन
विज्ञापन

हुई मुकुट पूजा, आज होगा श्रीराम जन्म
मुंगराबादशाहपुर। पवांरा के युगांतर रामलीला समिति में परंपरा का निर्वहन करते हुए मंगलवार को रामलीला की शुरुआत हुई। पहले दिन मुकुट पूजा का कार्यक्रम हुआ। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कम लोग ही रहे। पांच दिवसीय रामलीला में 21 को रामजन्म से लेकर धनुष यज्ञ, 22 को राम वन गमन, 23 को सीता हरण, 24 को लंका दहन, 25 को लक्ष्मण शक्ति से रावण वध तक की लीला होगी। मुकुट पूजा के दौरान संस्थापक अनिल त्रिपाठी, अजय कुमार दुबे, अशोक मिश्रा, सुभाष त्रिपाठी, शिवराज सिंह, विजय पांडेय, प्रवीण त्रिपाठी, प्रकाश पांडेय, संजय त्रिपाठी, मनीष त्रिपाठी, दिनकर मिश्रा आदि मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed