सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Mathura News ›   350 Crore in Banke Bihari Temple Accounts to Be Shifted to Fixed Deposits for Higher Returns

Banke Bihari Mandir: 350 करोड़ कैश, 12 बैंकों में हैं खाते...जानिए बांके बिहारी जी कितने अमीर हैं?

संवाद न्यूज एजेंसी, मथुरा Published by: धीरेन्द्र सिंह Updated Fri, 31 Oct 2025 01:33 PM IST
सार

Banke Bihari Mandir: मथुरा के वृंदावन में विराजमान भगवान ठाकुर बांके बिहारी करोड़ों रुपये से अधिक की संपत्ति के मालिक हैं। उनके 12 बैंकों में खाते हैं, जिनमें साढ़े तीन सौ करोड़ रुपये हैं। इस रकम की अब एफडी होगी। 

विज्ञापन
350 Crore in Banke Bihari Temple Accounts to Be Shifted to Fixed Deposits for Higher Returns
बांकेबिहारी मंदिर - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

ठाकुर श्रीबांकेबिहारी मंदिर के खाते मथुरा-वृंदावन की 12 बैंक शाखाओं में हैं, जिनमें लगभग साढ़े तीन सौ करोड़ रुपये जमा हैं। सबसे ज्यादा धनराशि भारतीय स्टेट बैंक, पंजाब नेशनल बैंक और केनरा बैंक में है। इन बैंकों में धनराशि मल्टी ऑप्शनल डिपॉजिट (एमओडी) में जमा है, जिसकी ब्याज दर कम है। उसकी जगह अब इस राशि को फिक्स डिपाॅजिट (एफडी) में कन्वर्ट किया जाएगा।

श्रीबांकेबिहारी मंदिर हाईपावर्ड कमेटी के अध्यक्ष रिटायर्ड जज अशोक कुमार सहित अन्य सदस्यों की बृहस्पतिवार को बैंक अधिकारियों के साथ बैठक हुई। यह अधिकारी बैंक की उन शाखाओं से थे, जिनमें श्रीबांकेबिहारी मंदिर के खाते हैं। बैंकर्स के साथ बैठक करने के बाद कमेटी के अध्यक्ष अशोक कुमार ने उन्हें कई प्रकार के निर्देश दिए हैं। जिनका आगामी दिनों में पालन होना है।

विज्ञापन
विज्ञापन

अध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि ठाकुर जी के 12 बैंकों में खाते हैं। इन सभी खातों में जमा धनराशि की एमओडी कर रखी है, लेकिन इसमें ब्याज दर कम होती है। लगभग 350 करोड़ रुपये होने का अनुमान है, लेकिन इसका पूरा ब्यौरा आने के बाद ही रकम का सही पता चलेगा। इसलिए बैंक प्रबंधकों से कहा गया है कि पूरी रकम का ब्यौरा दें और उसकी एफडी कराएं। इसके अलावा पहले से ही कुछ रकम एफडी रूप में है, जिसकी कुछ माह में मैच्यूरिटी डेट आ रही है।
 

उनको उक्त तिथि पर अच्छी ब्याज दर के हिसाब से दोबारा रिन्यू कराया जाएगा। उन्होंने मंदिर के प्रबंधक को निर्देश दिए हैं कि वह सभी खातों को सूचीबद्ध कर लें और सभी कामों को अगली बैठक तक पूरा करा लें। 19 नवंबर को आयोजित बैठक में इन सभी कार्याें की रिपोर्ट ली जाएगी। उन्होंने बताया कि कि तीन बैंकों में ज्यादा धनराशि हैं, जबकि अन्य बैंकाें में ठाकुरजी की राशि, एफडी और अन्य सामान भी हैं। उन सभी की अब इंवेंटरी बनाने के भी निर्देश प्रबंधक को दिए गए हैं। इसके अलावा कुछ बैंकों से खातों से संबंधित विवरण भी मांगा है। जितने सेविंग खाते हैं, उनका रिकार्ड तलब किया गया है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed