ऑनलाइन रिश्ता, ऑफलाइन विवाद!: फेरे लिए, फिर पलट गई दुल्हन, कहा- 'शादी कैंसिल'; दूल्हे को जमकर पीटा, बंधक बनाया
 
            	    अमर उजाला नेटवर्क, मथुरा             
                              Published by: विजय पुंडीर       
                        
       Updated Tue, 04 Nov 2025 02:24 AM IST
        
       
            सार 
            
            
        
                                    
                मथुरा होली गेट क्षेत्र के एक होटल में सूरत से बेटी की शादी करने आए दुल्हन पक्ष के लोग चार दिन से ठहरे हुए थे। रविवार को कानपुर के रहने वाला दूल्हा बरात लेकर पहुंचा। विवाह की सभी रस्में पूरी हो गई थीं। लेकिन जेवर नहीं चढ़ाने को लेकर बात बिगड़ गई। जिसके बाद विवाद इतना बढ़ गया कि वधु पक्ष के लोगों ने दूल्हे की खूब पिटाई की, उसके कपड़े तक फाड़ दिए और उसके रातभर बंधक बनाकर रखा।
    विज्ञापन
    
        
    
     
      
            
                            
                        सांकेतिक तस्वीर
                                    - फोटो : AI