सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Mathura News ›   cable war in mathura

वर्चस्व की लड़ाई में जमकर फायरिंग, दो घायल

ब्यूरो, अमर उजाला मथ्ाुरा Updated Fri, 21 Aug 2015 10:30 PM IST
विज्ञापन
cable war in mathura
विज्ञापन
दो केबल कंपनियों के वर्चस्व की लड़ाई में शुक्रवार शाम को शहर जंग का मैदान बन गया। कृष्णानगर चौकी क्षेत्र में भूतेश्वर तिराहे पर शुरू हुए इस बवाल में जमकर फायरिंग हुई। गोलियां चलते ही व्यस्त चौराहे पर भगदड़ मची और दुकानों के शटर गिर गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने करीब एक दर्जन लोगों को हिरासत में लिया है। मामला केबल नेटवर्क उपलब्ध कराने वाले नियो न्यूज और डेन महाराजा कंपनी के बीच का है।


बता दें कि कोतवाली की रिपोर्टिंग चौकी कृष्णानगर के अंतर्गत भूतेश्वर तिराहे पर डेन महाराजा न्यूज चैनल का कार्यालय है। यहीं पर शुक्रवार शाम को बवाल हुआ। आरोप है कि करीब पांच-छह दर्जन युवक पहुंचे और तोड़फोड़ शुरू कर दी। इससे कार्यालय में हलचल मच गई। इसके बाद अचानक ही काफी संख्या में युवक यहां एकत्रित हो गए और दोनों पक्षों में मारपीट होने लगी। देखते ही देखते गोलियां चलने लगीं और शहर के व्यस्त इलाके भूतेश्वर तिराहे पर भगदड़ मच गई। जिसे जहां जगह मिली, वह वहीं जाकर छिप गया। स्थानीय दुकानदारों ने भी घबराकर अपनी दुकानों के शटर गिरा दिए।
विज्ञापन
विज्ञापन


बताया गया है कि मामले में दो युवक गोली लगने से घायल हुए। उनकी पहचान नहीं हो सकी है। सूचना पर सीओ सिटी चक्रपाणि त्रिपाठी के नेतृत्व में भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। मौके से करीब एक दर्जन युवकों और कई पहलवानों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। समाचार लिखे जाने तक पुलिस हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ कर रही थी।


पूरा मामला संज्ञान में है। दोनों पक्षों की तहरीर के अनुसार पुलिस कार्रवाई करेगी। कोतवाली पर दोनों पक्ष के लोग मौजूद हैं। पुलिस मामले में सख्त कार्रवाई करेगी।
डा. राकेश सिंह
एसएसपी, मथुरा
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed