{"_id":"697667dac9fe718a63050db8","slug":"radha-rani-city-gripped-by-traffic-jams-mathura-news-c-412-1-mt21003-4593-2026-01-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"बरसाना में आस्था का सैलाब: वीकेंड पर राधा रानी के दरबार में उमड़ी भीड़, मंदिर से सड़क तक जाम ही जाम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
बरसाना में आस्था का सैलाब: वीकेंड पर राधा रानी के दरबार में उमड़ी भीड़, मंदिर से सड़क तक जाम ही जाम
संवाद न्यूज एजेंसी, मथुरा
Published by: अमर उजाला ब्यूरो
Updated Mon, 26 Jan 2026 11:02 AM IST
विज्ञापन
सार
बरसाना में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ से कस्बे की सड़कें जाम हो गई। लोग कड़ी मशक्कत के बाद मंदिर तक पहुंच सके। इस दौरान पुलिसकर्मियों के पसीने छूट गए।
बरसाना
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
राधा रानी की नगरी में रविवार को आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। वीकेंड होने के कारण कस्बे में पहुंची भक्तों की भीड़ के कारण पूरे दिन जाम के हालात रहे। मंदिर से लेकर सड़क तक भक्तों की कतारें ही दिखीं। हालांकि लाइनों में लगे भक्त राधे-राधे के जयकारे लगाते रहे।
राधा रानी की नगरी में वीकेंड की सुबह से ही श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पडा। गाजीपुर से राणा वाली प्याऊ और गोवर्धन रोड तक वाहनों की कतारें लग गईं। हालात ऐसे बने कि वाहन रेंगते हुए आगे बढ़े। चौराहों पर भक्तों की भीड़ ने रास्तों को जाम कर दिया। सड़कों पर जाम के साथ-साथ मंदिर में भी भक्त खचाखच भरे रहे। लाडली जी मंदिर में दर्शन के लिए भक्तों की कतारें सीढ़ियों से लेकर मंदिर परिसर तक पहुंच गईं।
गर्भगृह के बाहर पैर रखने को जगह नहीं मिली। सेवायतों को बार-बार भीड़ संभालनी पड़ी। इस दौरान जयकारों के बीच भक्त अपनी बारी का इंतजार करते रहे। दोपहर होते-होते बाजार मार्ग और मंदिर के रास्तों पर भी जाम जैसे हालात बन गए। दुकानों के आगे खड़े वाहन, भीड़ और संकरी गलियों ने भक्तों की राह को थोड़ी मुश्कित किया। भीड़ और जाम के कारण स्थानीय लोग व व्यापारी परेशान रहे। यहां आए श्रद्धालुओं ने कहा कि होली उत्सव शुरू होने के साथ ही बरसाना में भीड़ और यातायात प्रबंधन को मजबूत करना चाहिए।
Trending Videos
राधा रानी की नगरी में वीकेंड की सुबह से ही श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पडा। गाजीपुर से राणा वाली प्याऊ और गोवर्धन रोड तक वाहनों की कतारें लग गईं। हालात ऐसे बने कि वाहन रेंगते हुए आगे बढ़े। चौराहों पर भक्तों की भीड़ ने रास्तों को जाम कर दिया। सड़कों पर जाम के साथ-साथ मंदिर में भी भक्त खचाखच भरे रहे। लाडली जी मंदिर में दर्शन के लिए भक्तों की कतारें सीढ़ियों से लेकर मंदिर परिसर तक पहुंच गईं।
विज्ञापन
विज्ञापन
गर्भगृह के बाहर पैर रखने को जगह नहीं मिली। सेवायतों को बार-बार भीड़ संभालनी पड़ी। इस दौरान जयकारों के बीच भक्त अपनी बारी का इंतजार करते रहे। दोपहर होते-होते बाजार मार्ग और मंदिर के रास्तों पर भी जाम जैसे हालात बन गए। दुकानों के आगे खड़े वाहन, भीड़ और संकरी गलियों ने भक्तों की राह को थोड़ी मुश्कित किया। भीड़ और जाम के कारण स्थानीय लोग व व्यापारी परेशान रहे। यहां आए श्रद्धालुओं ने कहा कि होली उत्सव शुरू होने के साथ ही बरसाना में भीड़ और यातायात प्रबंधन को मजबूत करना चाहिए।
