{"_id":"5e57fd0d8ebc3ef3896250c7","slug":"aam-aadmi-party-councilor-tahir-hussain-belong-from-paupara-village-in-amroha","type":"story","status":"publish","title_hn":"सौतेली मां के व्यवहार से आहत होकर दिल्ली चला गया था आप का पार्षद ताहिर, अब गांव में हो रही चर्चा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
सौतेली मां के व्यवहार से आहत होकर दिल्ली चला गया था आप का पार्षद ताहिर, अब गांव में हो रही चर्चा
संवाद न्यूज एजेंसी, अमरोहा
Published by: Vikas Kumar
Updated Thu, 27 Feb 2020 11:01 PM IST
सार
-चर्चा में आया आप का पार्षद ताहिर अमरोहा के गांव पौपारा का
-ताहिर की ससुराल भी यहीं के गांव पतेई खादर की
विज्ञापन
आप पार्षद ताहिर हुसैन
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
दिल्ली हिंसा में चर्चा में आया आम आदमी पार्टी के पार्षद ताहिर हुसैन मूल रूप से अमरोहा जिले के गांव पौरारा का रहने वाला है। वह बीस साल पहले गरीबी और सौतेली मां के व्यवहार से आहत होकर दिल्ली चला गया था। जहां उन्होंने फर्नीचर तैयार करने का काम सीखा। राजनीति में सक्रिय ताहिर अब पार्षद है। दिल्ली की हिंसा में नाम आने के बाद गांव पौरारा में ताहिर की चर्चा हो रही है।
Trending Videos
जिले के आदमपुर थाना क्षेत्र के गांव पौरारा में कल्लन उर्फ कल्लू का परिवार रहता है। उनके परिवार में पत्नी के अलावा एक बेटा ताहिर हुसैन और दो बेटियां थी। पहली पत्नी की मौत के बाद कल्लन ने दूसरी शादी कर ली। सौतेली मां ताहिर हुसैन को परेशान करती थी। इस दौरान परिवार गरीबी से जूझ रहा था। ग्रामीणों के मुताबिक सौतेली मां उसे खाना भी नहीं देती थी। जिससे आहत होकर ताहिर हुसैन करीब बीस साल पहले घर छोड़कर दिल्ली चला गया था। जहां फर्नीचर की दुकान पर काम सीखा।
विज्ञापन
विज्ञापन
ताहिर की ससुराल भी क्षेत्र के गांव पतेई खादर की है। ग्रामीणों के मुताबिक दिल्ली जाने के कुछ दिनों बाद ताहिर हुसैन अच्छी खासी जिंदगी जीने लगा। दिल्ली के कई मोहल्लों में उसके मकान है। दिल्ली के चांदबाग में जहां हिंसा हुई यहां भी ताहिर हुसैन का चार मंजिल मकान है। अब पार्षद ताहिर हुसैन चांदबाग में हुई हिंसा का मुख्य आरोपी बताया जा रहा है।
पुलिस के आला अफसरों से लेकर राजनैतिक गलियों में ताहिर हुसैन की चर्चा है। पुलिस ने भी ताहिर हुसैन को आरोपी मानते हुए उसके खिलाफ संगीन धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली है। वहीं, दिल्ली की हिंसा में नाम आने के बाद गांव पौरारा में ताहिर की चर्चा हो रही है।