{"_id":"5e4d79ed8ebc3ef2d3537f69","slug":"salesman-hanged-his-life-in-a-liquor-store-pratapgarh-news-ald268961442","type":"story","status":"publish","title_hn":"शराब की दुकान में सेल्समैन ने फांसी लगाकर दी जान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
शराब की दुकान में सेल्समैन ने फांसी लगाकर दी जान
विज्ञापन

बाबूगंज में देशी शराब की दुकान में सेल्समैन ने फांसी लगाकर कर जान दे दी। घटना की जानकारी होने पर हड़कंप मच गया। जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन करने के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक मध्य प्रदेश का रहने वाला था। वह दो माह पहले ही नौकरी के सिलसिले में यहां आया था।
मध्य प्रदेश के रीवा जिले के गोड़ा निवासी दीपक द्विवेदी (24) लगभग दो महीने पहले प्रमिला सिंह की लालगंज के बाबूगंज बाजार स्थित देशी शराब की दुकान पर सेल्समैन के रूप में नौकरी करने आया था। बुधवार की सुबह वह शौच के लिए बाहर गया था। कुछ देर बाद वह लौटा आया और शराब की दुकान के जाली वाले गेट में अंदर से ताला बंद कर लिया।
कुछ देर बाद उसने शराब की दुकान के अंदर ही फांसी लगाकर जान दे दी। नौ बजे के करीब कुछ लोग शराब खरीदने पहुंचे और उसको बुलाने लगे। उधर से कोई जवाब नहीं देने पर लोगों ने अंदर झांककर देखा तो सेल्समैन का शव फंदे पर झूलता मिला। इसकी सूचना पर लोगों की भीड़ जुट गई। कोतवाल भागकर मौके पर पहुंचे और शराब की दुकान की जाली का ताला तोडक़र शव को नीचे उतारा।
छानबीन के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है। कोतवाल ने बताया कि सेल्समैन के फांसी लगाकर आत्महत्या करने की बात सामने आ रही है। उसके आत्महत्या करने की वजह खंगाली जा रही है।
विज्ञापन

Trending Videos
मध्य प्रदेश के रीवा जिले के गोड़ा निवासी दीपक द्विवेदी (24) लगभग दो महीने पहले प्रमिला सिंह की लालगंज के बाबूगंज बाजार स्थित देशी शराब की दुकान पर सेल्समैन के रूप में नौकरी करने आया था। बुधवार की सुबह वह शौच के लिए बाहर गया था। कुछ देर बाद वह लौटा आया और शराब की दुकान के जाली वाले गेट में अंदर से ताला बंद कर लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
कुछ देर बाद उसने शराब की दुकान के अंदर ही फांसी लगाकर जान दे दी। नौ बजे के करीब कुछ लोग शराब खरीदने पहुंचे और उसको बुलाने लगे। उधर से कोई जवाब नहीं देने पर लोगों ने अंदर झांककर देखा तो सेल्समैन का शव फंदे पर झूलता मिला। इसकी सूचना पर लोगों की भीड़ जुट गई। कोतवाल भागकर मौके पर पहुंचे और शराब की दुकान की जाली का ताला तोडक़र शव को नीचे उतारा।
छानबीन के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है। कोतवाल ने बताया कि सेल्समैन के फांसी लगाकर आत्महत्या करने की बात सामने आ रही है। उसके आत्महत्या करने की वजह खंगाली जा रही है।