{"_id":"6770d9fd7b7e004bad08e117","slug":"daughter-in-law-bjp-leader-lok-sabha-candidate-ghazipur-threatened-mukhtar-afzal-fir-against-three-people-2024-12-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP: मुख्तार-अफजाल के नाम पर दी धमकी, लोकसभा प्रत्याशी रहे BJP नेता की बहू ने लगाया आरोप; तीन के खिलाफ FIR","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: मुख्तार-अफजाल के नाम पर दी धमकी, लोकसभा प्रत्याशी रहे BJP नेता की बहू ने लगाया आरोप; तीन के खिलाफ FIR
अमर उजाला नेटवर्क, वाराणसी।
Published by: अमन विश्वकर्मा
Updated Sun, 29 Dec 2024 10:41 AM IST
सार
Varanasi News : वाराणसी के सिगरा थाने में यह मामला दर्ज किया गया है। तहरीर मिलने के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है। गाजीपुर संसदीय सीट से भाजपा प्रत्याशी रहे पारस नाथ राय की बहू ने तीन लोगों के खिलाफ गंभीर आरोप लगाया है।
विज्ञापन
इस मामले में मुख्तार और अफजाल अंसारी का नाम आने पर अलर्ट हुई पुलिस।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
गाजीपुर से 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी रहे पारस नाथ राय की बहू अनुराधा राय को मुख्तार अंसारी और अफजाल अंसारी के नाम पर धमकी दी जा रही है। प्रकरण को लेकर महमूरगंज स्थित बेबीलोन हाइड्स (डिडवानिया बिल्डिंग) में रहने वाली अनुराधा राय की तहरीर पर सिगरा थाने में उनके ही अपार्टमेंट में रहने वाले हेमंत चंडोक, उसके बेटे पार्थ चंडोक और पत्नी गुंजन चंडोक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
Trending Videos
अनुराधा ने पुलिस को बताया कि उनके ससुर पारस नाथ राय लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र गाजीपुर से 2024 के चुनाव में भाजपा के प्रत्याशी रह चुके हैं। अनुराधा ने कहा कि वह प्रकृति प्रेमी होने के कारण अपने फ्लैट के आसपास फूल, पत्तियां और पौधे लगा रखी हैं। उनके अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 703 में रहने वाले हेमंत चंडोक, उनका बेटा पार्थ चंडोक और पत्नी गुंजन चंडोक आए दिन उन्हें और उनके परिवार के सदस्यों के साथ गाली-गलौज करते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसके अलावा माफिया मुख्तार अंसारी और अफजाल अंसारी के नाम से जान से मारने की धमकी देना तीनों की आदत में शुमार है। पहले तो उन्होंने नजरअंदाज किया, लेकिन अब यह आए दिन की घटना हो गई है। गत 22 दिसंबर की रात लगभाग 1:50 बजे पति, पत्नी और बेटा शराब के नशे में धुत होकर आए।
तीनों ने उनके फ्लैट के बाहर रखे गमले को उठाकर फेंक दिया। इसके बाद उनके फ्लैट के बाहर खड़े होकर गाली-गलौज की। इसके साथ ही उनके फ्लैट के दरवाजे को काफी देर तक पीटते रहे। पूरी घटना सीसी कैमरे में कैद है।