{"_id":"68ba9ea06fdfc1f1350f7843","slug":"a-boulder-fell-next-to-a-teacher-passing-through-quarab-2025-09-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"प्रकृति से न लड़ें: क्वारब से गुजरती अध्यापिका के बगल में गिरा बोल्डर, बची जान; NH पर बंद है वाहनों की आवाजाही","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
प्रकृति से न लड़ें: क्वारब से गुजरती अध्यापिका के बगल में गिरा बोल्डर, बची जान; NH पर बंद है वाहनों की आवाजाही
अमर उजाला नेटवर्क, अल्मोड़ा
Published by: हीरा मेहरा
Updated Fri, 05 Sep 2025 01:56 PM IST
विज्ञापन
सार
अल्मोड़ा-हल्द्वानी एनएच पर क्वारब डेंजर जोन को पार कर रही शिक्षिका पर पहाड़ी से बड़ा बोल्डर गिर गया। संयोग रहा कि शिक्षिका चपेट में आने से बाल-बाल बच गई अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था।

क्वारब पर इस तरह आवाजाही कर रहे हैं लोग। संवाद
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
अल्मोड़ा-हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग पर क्वारब डेंजर जोन को पार कर रही शिक्षिका पर पहाड़ी से बड़ा बोल्डर गिर गया। संयोग रहा कि शिक्षिका चपेट में आने से बाल-बाल बच गई अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था।अल्मोड़ा-हल्द्वानी हाईवे पर वाहनों की आवाजाही बंद है।

Trending Videos
वाहन वैकल्पिक मार्ग वाया रानीखेत और शहरफाटक होते हुए आवाजाही कर रहे हैं। क्वारब में डेंजर जोन पर लोग जान खतरे में डालकर पैदल आवाजाही कर रोजमर्रा के काम कर रहे हैं। बृहस्पतिवार सुबह राजकीय प्राथमिक विद्यालय तल्ला क्वारब में तैनात शिक्षिका हेमा टम्टा और गरिमा जोशी अन्य शिक्षिकाओं के साथ पैदल क्वारब डेंजर जोन से गंतव्य के लिए जा रही थीं।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसी दौरान अचानक में पहाड़ी से बोल्डर गिरने लगे। एक बड़ा बोल्डर हेमा के नजदीक से गिरते हुए नदी में जा गिरा। हेमा बोल्डर की चपेट में आने से बाल-बाल बच गई। क्वारब में सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस तैनात है लेकिन कई लोग समझाने के बाद भी जबरन आवाजाही कर रहे हैं। ऐसे में डेंजर जोन का पार करने के दौरान कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।