{"_id":"68c5b36b26448127e60a8587","slug":"teach-students-about-environmental-protection-almora-news-c-231-1-bgs1001-118497-2025-09-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Almora News: विद्यार्थियों को बताए पर्यावरण संरक्षण के गुर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Almora News: विद्यार्थियों को बताए पर्यावरण संरक्षण के गुर
संवाद न्यूज एजेंसी, अल्मोड़ा
Updated Sat, 13 Sep 2025 11:39 PM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
गरुड़ (बागेश्वर)। द हंगर प्रोजेक्ट संस्था की ओर से क्षेत्र के स्कूलों में पर्यावरणीय जागरूकता शिविर आयोजित किए। इस दौरान विद्यार्थियों को पर्यावरण संरक्षण के बारे में जागरूक किया गया।
संस्था की ओर से क्षेत्र के राइंका सिरकोट, अमस्यारी, कौलाग, धैना, बंतोली, वज्यूला, मैगड़ीस्टेट और राजूहा पिंग्लो, भगरतोला में जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। शिविर में विद्यार्थियों को पर्यावरण के प्रति सजग रहने, जलवायु परिवर्तन को समझने, प्लास्टिक का उपयोग न करने, जल स्रोतों का रखरखाव करने और जंगलों को आग से बचाने के बारे में बताया। इस मौके पर बसंती कपकोटी, विमल सिंह, मंजू बोरा, लक्ष्मी राणा आदि मौजूद रहे।

Trending Videos
संस्था की ओर से क्षेत्र के राइंका सिरकोट, अमस्यारी, कौलाग, धैना, बंतोली, वज्यूला, मैगड़ीस्टेट और राजूहा पिंग्लो, भगरतोला में जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। शिविर में विद्यार्थियों को पर्यावरण के प्रति सजग रहने, जलवायु परिवर्तन को समझने, प्लास्टिक का उपयोग न करने, जल स्रोतों का रखरखाव करने और जंगलों को आग से बचाने के बारे में बताया। इस मौके पर बसंती कपकोटी, विमल सिंह, मंजू बोरा, लक्ष्मी राणा आदि मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन