{"_id":"68c5b2fb261e011ff50a0dff","slug":"cracks-in-the-basketball-court-are-exposing-the-development-work-almora-news-c-232-1-alm1002-133679-2025-09-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Almora News: बास्केटबाल कोर्ट में पड़ी दरारें विकास कार्य की खोल रहीं पोल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Almora News: बास्केटबाल कोर्ट में पड़ी दरारें विकास कार्य की खोल रहीं पोल
विज्ञापन

बास्केटबॉल कोर्ट की क्षतिग्रस्त सुरक्षा दीवार। संवाद
विज्ञापन
अल्मोड़ा। हेमवती नंदन बहुगुणा स्टेडियम में निर्माण कार्य के तीन महीने के भीतर ही बास्केटबाल कोर्ट में पड़ी मोटी दरारें गुणवत्ता की पोल खोल रही हैं। 20 लाख रुपये की लागत से कार्यदायी संस्था ग्रामीण निर्माण विभाग को कोर्ट निर्माण की जिम्मेदारी दी गई थी। ऐसे में अब निर्माण कार्य को लेकर सवाल उठने लगे हैं। साथ ही खिलाड़ियों के लिए खेल का अभ्यास करना चुनौती बन गया है।
एचएनबी स्टेडियम में 15 मई को 20 लाख रुपये की लागत से बास्केटबॉल कोर्ट धरातल पर उतरा। खेल सुविधाओं का विस्तार होने से खिलाड़ियों में कोर्ट में अपना हुनर दिखाने की उम्मीद जगी थी लेकिन उनकी उम्मीदों पर बारिश ने पानी फेर दिया। बारिश के चलते कोर्ट के चारों तरफ मोटी दरारें पड़ गईं। वहीं कोर्ट की सुरक्षा दीवार भी गिर कर कोर्ट में समा गई। किसी तरह कोच और खेल विभाग के कर्मचारियों ने कोर्ट में आए मलबे को साफ किया लेकिन कोर्ट पर पड़ी दरारों के आगे वे भी बेबस नजर आए। कोर्ट की बदहाली से खिलाड़ियों के चेहरों पर मायूसी है। कोर्ट का सुधारीकरण कब होगा कहना मुश्किल है।
--
लाइटों को भी पहुंचा नुकसान
सुरक्षा दीवार ढहने से कोर्ट के चारों ओर स्थापित एलईडी लाइटों को भी नुकसान पहुंचा है। रा? में खेलों का आयोजन हो सके इसके लिए यहां लाइट स्थापित की गईं थीं। दीवार के ढहने से करीब पांच लाइट क्षतिग्रस्त हुईं।
कोर्ट के बाहर लटका है ताला
खेल विभाग ने क्षतिग्रस्त कोर्ट के बाहर ताला लटका दिया है। दरारों के चलते अभ्यास के दौरान खिलाड़ी चोटिल न हो इसके लिए फिलहाल कोर्ट बंद कर दिया गया है।
कोट
क्षतिग्रस्त बास्केटबाल कोर्ट के जल्द सुधारीकरण के प्रयास किए जा रहे हैं ताकि अभ्यास के अभाव में खिलाड़ियों का खेल प्रभावित न हो। कार्यदायी संस्था से इस संबंध में पत्राचार किया जा चुका है। - महेशी आर्या, जिला क्रीड़ा अधिकारी अल्मोड़ा

Trending Videos
एचएनबी स्टेडियम में 15 मई को 20 लाख रुपये की लागत से बास्केटबॉल कोर्ट धरातल पर उतरा। खेल सुविधाओं का विस्तार होने से खिलाड़ियों में कोर्ट में अपना हुनर दिखाने की उम्मीद जगी थी लेकिन उनकी उम्मीदों पर बारिश ने पानी फेर दिया। बारिश के चलते कोर्ट के चारों तरफ मोटी दरारें पड़ गईं। वहीं कोर्ट की सुरक्षा दीवार भी गिर कर कोर्ट में समा गई। किसी तरह कोच और खेल विभाग के कर्मचारियों ने कोर्ट में आए मलबे को साफ किया लेकिन कोर्ट पर पड़ी दरारों के आगे वे भी बेबस नजर आए। कोर्ट की बदहाली से खिलाड़ियों के चेहरों पर मायूसी है। कोर्ट का सुधारीकरण कब होगा कहना मुश्किल है।
विज्ञापन
विज्ञापन
लाइटों को भी पहुंचा नुकसान
सुरक्षा दीवार ढहने से कोर्ट के चारों ओर स्थापित एलईडी लाइटों को भी नुकसान पहुंचा है। रा? में खेलों का आयोजन हो सके इसके लिए यहां लाइट स्थापित की गईं थीं। दीवार के ढहने से करीब पांच लाइट क्षतिग्रस्त हुईं।
कोर्ट के बाहर लटका है ताला
खेल विभाग ने क्षतिग्रस्त कोर्ट के बाहर ताला लटका दिया है। दरारों के चलते अभ्यास के दौरान खिलाड़ी चोटिल न हो इसके लिए फिलहाल कोर्ट बंद कर दिया गया है।
कोट
क्षतिग्रस्त बास्केटबाल कोर्ट के जल्द सुधारीकरण के प्रयास किए जा रहे हैं ताकि अभ्यास के अभाव में खिलाड़ियों का खेल प्रभावित न हो। कार्यदायी संस्था से इस संबंध में पत्राचार किया जा चुका है। - महेशी आर्या, जिला क्रीड़ा अधिकारी अल्मोड़ा