{"_id":"68c5b31ea7f2190f0c02f301","slug":"the-movement-of-two-wheelers-should-be-banned-during-the-day-from-lala-bazar-to-paltan-bazar-almora-news-c-232-1-shld1002-133681-2025-09-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Almora News: लाला बाजार से पल्टन बाजार तक दिन में दोपहिया वाहनों की आवाजाही पर लगे रोक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Almora News: लाला बाजार से पल्टन बाजार तक दिन में दोपहिया वाहनों की आवाजाही पर लगे रोक
विज्ञापन

विज्ञापन
अल्मोड़ा। सेवानिवृत केंद्रीय कर्मचारी कल्याण समिति की नगर निगम सभागार में शनिवार को बैठक हुई। वक्ताओं ने नगर के लाला बाजार से पल्टन बाजार तक दिन भर दोपहिया वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाने की मांग की।
उन्होंने कहा कि क्वारब पर लोगों की समस्याएं बढ़ते जा रही हैं। दुर्घटना का खतरा बना हुआ है। उन्होंने क्वारब से हो रही परेशानी का स्थायी समाधान करने और शै भैर मंदिर के पास बनी पार्किंग को खोलने की मांग की। उन्होंने कहा कि पार्किंग होने के बावजूद सड़क किनारे वाहन खड़े करने पर रोक लगाई जाए। प्रत्येक वार्डों में बंदरों को पकड़ने का अभियान चलाया जाए। शै भैरव मंदिर से आगे एक भवन के समीप बंद पड़े कलवर्ट को खोला जाए। मुख्य बाजार और अस्पताल के पास दुकानें फैलाने से लोगों को दिक्कतें हो रही हैं। इससे निजात दिलाई जाए। मुख्य बाजार से लोअर माल रोड तक ई-रिक्शा चलाया जाए। वहां उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद जोशी, गंगा सिंह फत्र्याल, रमेश तिवारी, एएस, शेर राम, पूरन कांडपाल, नवीन जोशी, एमडी कांडपाल, दीवान सिंह आदि मौजूद रहे।

Trending Videos
उन्होंने कहा कि क्वारब पर लोगों की समस्याएं बढ़ते जा रही हैं। दुर्घटना का खतरा बना हुआ है। उन्होंने क्वारब से हो रही परेशानी का स्थायी समाधान करने और शै भैर मंदिर के पास बनी पार्किंग को खोलने की मांग की। उन्होंने कहा कि पार्किंग होने के बावजूद सड़क किनारे वाहन खड़े करने पर रोक लगाई जाए। प्रत्येक वार्डों में बंदरों को पकड़ने का अभियान चलाया जाए। शै भैरव मंदिर से आगे एक भवन के समीप बंद पड़े कलवर्ट को खोला जाए। मुख्य बाजार और अस्पताल के पास दुकानें फैलाने से लोगों को दिक्कतें हो रही हैं। इससे निजात दिलाई जाए। मुख्य बाजार से लोअर माल रोड तक ई-रिक्शा चलाया जाए। वहां उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद जोशी, गंगा सिंह फत्र्याल, रमेश तिवारी, एएस, शेर राम, पूरन कांडपाल, नवीन जोशी, एमडी कांडपाल, दीवान सिंह आदि मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन