Uk: अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज की फैकल्टी में इजाफा, आठ असिस्टेंट प्रोफेसरों ने किया ज्वॉइन
अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज में फैकल्टी की कमी के बीच आठ असिस्टेंट प्रोफेसरों की तैनाती से चिकित्सा सेवाओं और मेडिकल छात्रों की पढ़ाई को राहत मिली है।
विस्तार
अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज की फैकल्टी में इजाफा हुआ है। चिकित्सा शिक्षा निदेशालय, उत्तराखंड ने कॉलेज के विभिन्न विभागों में 28 असिस्टेंट प्रोफेसर पदों पर नियुक्ति को स्वीकृति प्रदान की थी। इसमें से विभिन्न विभागों में आठ असिस्टेंट प्रोफेसरों ने तैनाती ले ली है। इससे जहां मरीजों को राहत मिलेगी वहीं डॉक्टरी की पढ़ाई कर रहे विद्यार्थियों की पढ़ाई भी पटरी पर आएगी।
फैकल्टी की कमी से जूझ रहे अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज को नए साल में बड़ी राहत मिली है। चिकित्सा शिक्षा निदेशालय से 28 असिस्टेंट प्रोफेसरों को अल्मोड़ा राजकीय मेडिकल कॉलेज में नियुक्ति मिली थी। इसमें से आठ असिस्टेंट प्रोफेसरों ने तैनाती ले ली है। मेडिकल कॉलेज से मिली जानकारी के मुताबिक कॉलेज में एटोनामी, बायोकैमेस्ट्री, माइक्रोबाॅयोलाजी, पैथोलाजी, एनेस्थीसिया, गाइनोकोलाजिस्ट, सीनियर रेसीरेंट, ईएनटी विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसरों ने तैनाती ली है। अन्य असिस्टेंट प्रोफेसर पदों में पूर्व में अन्यत्र कार्यरत होने के कारण उन्होंने एक महीने का समय मांगा है। ताकि पूर्व में जहां वह कार्यरत हैं वहां त्याग पत्र देकर अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज ज्वाॅइन कर सकें। इन नियुक्तियों से न केवल मेडिकल शिक्षण व्यवस्था मजबूत होगी बल्कि मरीजों को भी बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध हो सकेंगी। निदेशालय ने कॉलेज प्रशासन को निर्देश दिए हैं कि नियुक्ति से संबंधित आवश्यक औपचारिकताएं शीघ्र पूरी कर चयनित अभ्यर्थियों से कार्यभार ग्रहण कराया जाए। लंबे समय से रिक्त चल रहे पदों के भरने से मेडिकल कॉलेज की शैक्षणिक और चिकित्सकीय गतिविधियों को नई गति मिलने की उम्मीद जताई जा रही।
56 पदों पर ही है तैनाती
मेडिकल कॉलेज में प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसरों के 178 पद स्वीकृत हैं जिसके सापेक्ष 56 पदों पर ही तैनाती है। फैकल्टी की कमी से मरीजों और मेडिकल की पढ़ाई कर रहे विद्यार्थियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
आठ असिस्टेंट प्रोफेसरों ने ज्वाॅइन कर लिया है। अन्य प्रोफेसरों ने ज्वाॅइन करने के लिए एक माह का समय मांगा है। -डॉ. सीपी भैसोडा, प्राचार्य मेडिकल कॉलेज अल्मोड़ा