{"_id":"68c4617ea2bdd97d050cba16","slug":"as-soon-as-the-student-union-date-was-announced-the-election-activities-intensify-in-ssj-campus-almora-news-c-232-1-alm1002-133612-2025-09-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Almora News: छात्रसंघ तिथि घोषित होते ही एसएसजे परिसर में चुनावी सरगर्मी हुई तेज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Almora News: छात्रसंघ तिथि घोषित होते ही एसएसजे परिसर में चुनावी सरगर्मी हुई तेज
संवाद न्यूज एजेंसी, अल्मोड़ा
Updated Fri, 12 Sep 2025 11:37 PM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
अल्मोड़ा। सोबन सिंह जीना परिसर में छात्रसंघ चुनाव की तिथि घोषित होते ही चुनावी सरगर्मी तेज होने लगी हैं। संभावित प्रत्याशी नए छात्र- छात्राओं को अपने पक्ष में करने के लिए रिझाने में जुट गए हैं। हांलाकि अब तक तक किसी छात्र संगठन ने अपने प्रत्याशियों के नामों की औपचारिक घोषणा नहीं की है। ऐसे में संभावित दावेदार खुलकर अपना प्रचार नहीं कर रहे हैं।
एसएसजे विश्वविद्यालय की छात्रसंघ चुनाव समिति ने विवि के अधीन आने वाले परिसरों और महाविद्यालयों में 27 सितंबर को छात्रसंघ चुनाव कराए जाने को हरी झंडी दे दी है। ऐसे में लंबे समय से छात्रसंघ चुनाव कराने की मांग कर रहे छात्र- छात्राओं के चेहरों पर मुस्कान लौटी है। चुनाव की तिथि जारी होते ही सभी छात्र संगठन सक्रिय हो गए हैं। लेकिन अब तब छात्र संगठनों ने अध्यक्ष सहित अन्य पदों पर अपने प्रत्याशियों की घोषणा नहीं की है। फिर भी संभावित दावेदार चुनावी रणनीति बनाने में जुट गए हैं। वह व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम और फेसबुक के माध्यम से छात्र- छात्राओं को अपने पक्ष करने में जुटे हैं। देखना है कि इस बार किस प्रत्याशी पर छात्र संगठन दाव खेलेंगे।
अध्यक्ष पद पर त्रिकोणी मुकाबले की संभावना
अल्मोड़ा। एसएसजे परिसर में वर्ष 2023 में हुए छात्रसंघ चुनाव में एनएसयूआई और एबीवीपी जैसे बढ़े छात्र संगठनों को मात देकर टाइगर ग्रुप के प्रत्याशी ने छात्रसंघ अध्यक्ष पद पर जीत दर्ज की। ऐसे में इस बार टाइगर ग्रुप को अपनी सीट बचाने का दवाब रहेगा। इसके अलावा एनएसयूआई और एबीवीपी छात्र संगठन भी अपने प्रत्याशी को जीत दिलाने के लिए पूरी ताकत झोंकेगे। संवाद
बीते वर्ष नहीं हुए छात्रसंघ चुनाव
अल्मोड़ा। बीते शिक्षा सत्र में एसएसजे विश्वविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव नहीं हुए। तब छात्रसंघ चुनाव कराने की मांग पर छात्र- छात्राएं परिसर से सड़क तक उतर आए थे। एक छात्र ने तो आत्मदाह तक का प्रयास किया था। बावजूद इसके छात्रसंघ चुनाव नहीं हुए। ऐसे में कई प्रत्याशियों का राजनीतिक कॅरियर परवान नहीं चढ़ सका। इस बार उन्हें उम्मीद है कि उनका यह सपना जरूर पूरा होगा।

Trending Videos
एसएसजे विश्वविद्यालय की छात्रसंघ चुनाव समिति ने विवि के अधीन आने वाले परिसरों और महाविद्यालयों में 27 सितंबर को छात्रसंघ चुनाव कराए जाने को हरी झंडी दे दी है। ऐसे में लंबे समय से छात्रसंघ चुनाव कराने की मांग कर रहे छात्र- छात्राओं के चेहरों पर मुस्कान लौटी है। चुनाव की तिथि जारी होते ही सभी छात्र संगठन सक्रिय हो गए हैं। लेकिन अब तब छात्र संगठनों ने अध्यक्ष सहित अन्य पदों पर अपने प्रत्याशियों की घोषणा नहीं की है। फिर भी संभावित दावेदार चुनावी रणनीति बनाने में जुट गए हैं। वह व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम और फेसबुक के माध्यम से छात्र- छात्राओं को अपने पक्ष करने में जुटे हैं। देखना है कि इस बार किस प्रत्याशी पर छात्र संगठन दाव खेलेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
अध्यक्ष पद पर त्रिकोणी मुकाबले की संभावना
अल्मोड़ा। एसएसजे परिसर में वर्ष 2023 में हुए छात्रसंघ चुनाव में एनएसयूआई और एबीवीपी जैसे बढ़े छात्र संगठनों को मात देकर टाइगर ग्रुप के प्रत्याशी ने छात्रसंघ अध्यक्ष पद पर जीत दर्ज की। ऐसे में इस बार टाइगर ग्रुप को अपनी सीट बचाने का दवाब रहेगा। इसके अलावा एनएसयूआई और एबीवीपी छात्र संगठन भी अपने प्रत्याशी को जीत दिलाने के लिए पूरी ताकत झोंकेगे। संवाद
बीते वर्ष नहीं हुए छात्रसंघ चुनाव
अल्मोड़ा। बीते शिक्षा सत्र में एसएसजे विश्वविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव नहीं हुए। तब छात्रसंघ चुनाव कराने की मांग पर छात्र- छात्राएं परिसर से सड़क तक उतर आए थे। एक छात्र ने तो आत्मदाह तक का प्रयास किया था। बावजूद इसके छात्रसंघ चुनाव नहीं हुए। ऐसे में कई प्रत्याशियों का राजनीतिक कॅरियर परवान नहीं चढ़ सका। इस बार उन्हें उम्मीद है कि उनका यह सपना जरूर पूरा होगा।