{"_id":"68c461cdd27bc9f28a022847","slug":"defeated-victoria-and-jr-fighter-by-nine-wickets-almora-news-c-232-1-alm1002-133636-2025-09-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Almora News: विक्टोरिया और जेआर फाइटर को नौ विकेट से हराया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Almora News: विक्टोरिया और जेआर फाइटर को नौ विकेट से हराया
संवाद न्यूज एजेंसी, अल्मोड़ा
Updated Fri, 12 Sep 2025 11:39 PM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
अल्मोड़ा। एचएनबी स्टेडियम में शुक्रवार को बारिश के चलते विक्टोरिया प्रीमियर लीग का एक ही मुकाबला खेला गया। इस मैच में विक्टोरिया ने नौ विकेटों से शानदार जीत दर्ज की।
लीग के आठवें दिन का मैच विक्टोरिया और जेआर फाइटर के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए जेआर फाइटर की टीम ने 12.3 ओवरों में 96 रन बनाए। विक्टोरिया ने तेजी से लक्ष्य का पीछा करते हुए 8.4 ओवरों एक विकेट के नुकसान पर आसानी से जीत दर्ज की। विक्टोरिया के ऑल राउंडर जतीन विर्क मैन ऑफ द मैच चुने गए। सत्येंद्र कुमार सिंह, शमशाद अल्वी अंपायर, मयंक, अभय स्कोरर और अनिल टम्टा मैच के उद्घोषक रहे। वहां क्लब के अध्यक्ष मनोज सिंह पवार, सचिव जगदीश चौहान, उपाध्यक्ष ललित कनवाल, रोहित भट्ट, गौरव कुमार, दीप चंद्र जोशी, पप्पू जोशी, अनिल कनवाल सहित खेल प्रेमी मौजूद रहे।

Trending Videos
लीग के आठवें दिन का मैच विक्टोरिया और जेआर फाइटर के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए जेआर फाइटर की टीम ने 12.3 ओवरों में 96 रन बनाए। विक्टोरिया ने तेजी से लक्ष्य का पीछा करते हुए 8.4 ओवरों एक विकेट के नुकसान पर आसानी से जीत दर्ज की। विक्टोरिया के ऑल राउंडर जतीन विर्क मैन ऑफ द मैच चुने गए। सत्येंद्र कुमार सिंह, शमशाद अल्वी अंपायर, मयंक, अभय स्कोरर और अनिल टम्टा मैच के उद्घोषक रहे। वहां क्लब के अध्यक्ष मनोज सिंह पवार, सचिव जगदीश चौहान, उपाध्यक्ष ललित कनवाल, रोहित भट्ट, गौरव कुमार, दीप चंद्र जोशी, पप्पू जोशी, अनिल कनवाल सहित खेल प्रेमी मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन