{"_id":"691a172cf8b0c49ede0c1d33","slug":"despite-deteriorating-health-villagers-continue-hunger-strike-warn-government-almora-news-c-232-1-ha11012-136523-2025-11-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Almora News: स्वास्थ्य बिगड़ने पर भी अनशन पर डटे ग्रामीण, सरकार को चेताया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Almora News: स्वास्थ्य बिगड़ने पर भी अनशन पर डटे ग्रामीण, सरकार को चेताया
संवाद न्यूज एजेंसी, अल्मोड़ा
Updated Sun, 16 Nov 2025 11:55 PM IST
विज्ञापन
स्याल्दे में आंदोलन में बैठे लोग। संवाद
विज्ञापन
स्याल्दे(अल्मोड़ा)। क्षेत्रीय विकास और मांगों के लिए स्याल्दे में चल रहा अनशन आठवें दिन में प्रवेश कर गया।
लगातार जिद पर डटे आंदोलनकारी ललित बिष्ट और राकेश बिष्ट के साथ मनोहरी, देवी देवकी देवी , विमला देवी, भूपाल बिष्ट, पूरन पालीवाल और जगत सिंह कंडारी भी क्रमिक अनशन पर बैठे रहे।
आंदोलनकारी ललित बिष्ट का वजन लगातार घट रहा है और अब तक आठ किलो कम हो चुका है। स्वास्थ्य में गिरावट के बावजूद उन्होंने और अन्य आंदोलनकारियों ने अपने सभी मांगों के पूर्ण होने की जिद नहीं छोड़ी।
इस दौरान कांग्रेस नेत्री गंगा पंचोली ने आंदोलन का समर्थन करते हुए कहा कि यह महिला हित और क्षेत्र की बंजर हो रही खेती को बचाने के लिए आवश्यक कदम है। उन्होंने सरकार से अपील की कि लंबे समय से ज्वलंत मांगों पर तुरंत ध्यान दिया जाए। राज्य आंदोलनकारी प्रयाग शर्मा ने भी आंदोलन का समर्थन करते हुए कहा कि क्षेत्र का विकास अब तक अधूरा रहा है।
उन्होंने बताया कि राज्य बनने के 25 वर्षों के बावजूद स्थायी राजधानी नहीं बनी और शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल जैसी मूलभूत सुविधाओं में कई विकास खंड पिछड़े हुए हैं।
आंदोलन में नारायण सिंह बिष्ट, हरीश बिष्ट, डिगंबर धौलाखंडी, घनश्याम सिंह, महिला मंगल दल की अध्यक्ष नंदी देवी, बिमला देवी, जानकी जोशी, महेशी बिष्ट, रीना विष्ट, मंजू उप्रेती, दिया पपनोई, लीला बल्लेया सहित कई स्थानीय लोग उपस्थित रहे और आंदोलन को समर्थन दिया।
Trending Videos
लगातार जिद पर डटे आंदोलनकारी ललित बिष्ट और राकेश बिष्ट के साथ मनोहरी, देवी देवकी देवी , विमला देवी, भूपाल बिष्ट, पूरन पालीवाल और जगत सिंह कंडारी भी क्रमिक अनशन पर बैठे रहे।
आंदोलनकारी ललित बिष्ट का वजन लगातार घट रहा है और अब तक आठ किलो कम हो चुका है। स्वास्थ्य में गिरावट के बावजूद उन्होंने और अन्य आंदोलनकारियों ने अपने सभी मांगों के पूर्ण होने की जिद नहीं छोड़ी।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस दौरान कांग्रेस नेत्री गंगा पंचोली ने आंदोलन का समर्थन करते हुए कहा कि यह महिला हित और क्षेत्र की बंजर हो रही खेती को बचाने के लिए आवश्यक कदम है। उन्होंने सरकार से अपील की कि लंबे समय से ज्वलंत मांगों पर तुरंत ध्यान दिया जाए। राज्य आंदोलनकारी प्रयाग शर्मा ने भी आंदोलन का समर्थन करते हुए कहा कि क्षेत्र का विकास अब तक अधूरा रहा है।
उन्होंने बताया कि राज्य बनने के 25 वर्षों के बावजूद स्थायी राजधानी नहीं बनी और शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल जैसी मूलभूत सुविधाओं में कई विकास खंड पिछड़े हुए हैं।
आंदोलन में नारायण सिंह बिष्ट, हरीश बिष्ट, डिगंबर धौलाखंडी, घनश्याम सिंह, महिला मंगल दल की अध्यक्ष नंदी देवी, बिमला देवी, जानकी जोशी, महेशी बिष्ट, रीना विष्ट, मंजू उप्रेती, दिया पपनोई, लीला बल्लेया सहित कई स्थानीय लोग उपस्थित रहे और आंदोलन को समर्थन दिया।