{"_id":"696143ccebda00a28406555d","slug":"fir-lodged-against-vlogger-jyoti-adhikari-almora-news-c-232-1-alm1014-138507-2026-01-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Almora News: व्लॉगर ज्योति अधिकारी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Almora News: व्लॉगर ज्योति अधिकारी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
संवाद न्यूज एजेंसी, अल्मोड़ा
Updated Fri, 09 Jan 2026 11:37 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
अल्मोड़ा। सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर कुमाऊं की महिलाओं और देवताओं के बारे में अपमानजनक टिप्पणी करने के आरोप में व्लॉगर ज्योति अधिकारी के खिलाफ अल्मोड़ा कोतवाली में प्राथमिकी दर्ज की गई है।
बृहस्पतिवार को नगर की पांडे खोला निवासी मीनाक्षी ने कोतवाली अल्मोड़ा में तहरीर दी। उन्होंने तहरीर में कहा कि वर्तमान में हरिपुर लालमणी किशनपुर घुड़दौड़ा निवासी ज्योति अधिकारी की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। वीडियो में वह दरांती लहराते हुए महिलाओं के बारे में टिप्पणी कर रही हैं। पहाड़ के देवताओं के लिए भी अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल कर रही हैं। इससे लोगों की भावनाएं आहत हुईं हैं। वहीं, सीओ गोपाल दत्त जोशी ने बताया कि पुलिस ने तहरीर के आधार पर ज्योति अधिकारी के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धारा 27, 192 (दंगा भड़काने के इरादे से उकसाना), 196 (धर्म जाति, भाषा के आधार पर शत्रुता फैलाने), 299 और 302 (धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने) के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली है।
महिलाओं ने की व्लॉगर के खिलाफ कार्रवाई की मांग
अल्मोड़ा। वायरल हो रहीं ब्लॉगर ज्योति अधिकारी की महिलाओं और देवताओं पर अपमानजनक टिप्पणी से लोगों की भावनाएं आहत हुईं हैं। अल्मोड़ा नगर की महिलाओं ने इस मामले में एसएसपी को ज्ञापन दिया है। उन्होंने ज्ञापन में मामले की गंभीरता से जांच कर कार्रवाई करने की मांग की है।
शुक्रवार को अल्मोड़ा नगर की महिलाओं ने एसएसपी देवेंद्र पींचा को दिए ज्ञापन में कहा कि बीते दिनों हल्द्वानी निवासी ज्योति अधिकारी ने हमारी पहाड़ी महिलाओं के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग किया। उसने देवी देवताओं के लिए भी निंदनीय भाषा का प्रयोग किया। इस प्रकार की अभद्र भाषा को उत्तराखंड का कोई भी व्यक्ति स्वीकार नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि इससे पहले भी ज्योति अधिकारी को कई बार अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से महिलाओं को गालीगलौज करते देखा गया है। उन्होंने इस मामले में संज्ञान लेकर गंभीरता से जांच कर प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की। इस दौरान ज्ञापन देने वालों में रेखा वर्मा, कविता वर्मा, पूनम वर्मा, दीपा अधिकारी, सुनीता जोशी, कमला तिवारी, पायल अधिकारी, मीना बाहरा, हीरा कनवाल, ममता कनवाल आदि शामिल रहीं।
Trending Videos
बृहस्पतिवार को नगर की पांडे खोला निवासी मीनाक्षी ने कोतवाली अल्मोड़ा में तहरीर दी। उन्होंने तहरीर में कहा कि वर्तमान में हरिपुर लालमणी किशनपुर घुड़दौड़ा निवासी ज्योति अधिकारी की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। वीडियो में वह दरांती लहराते हुए महिलाओं के बारे में टिप्पणी कर रही हैं। पहाड़ के देवताओं के लिए भी अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल कर रही हैं। इससे लोगों की भावनाएं आहत हुईं हैं। वहीं, सीओ गोपाल दत्त जोशी ने बताया कि पुलिस ने तहरीर के आधार पर ज्योति अधिकारी के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धारा 27, 192 (दंगा भड़काने के इरादे से उकसाना), 196 (धर्म जाति, भाषा के आधार पर शत्रुता फैलाने), 299 और 302 (धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने) के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली है।
विज्ञापन
विज्ञापन
महिलाओं ने की व्लॉगर के खिलाफ कार्रवाई की मांग
अल्मोड़ा। वायरल हो रहीं ब्लॉगर ज्योति अधिकारी की महिलाओं और देवताओं पर अपमानजनक टिप्पणी से लोगों की भावनाएं आहत हुईं हैं। अल्मोड़ा नगर की महिलाओं ने इस मामले में एसएसपी को ज्ञापन दिया है। उन्होंने ज्ञापन में मामले की गंभीरता से जांच कर कार्रवाई करने की मांग की है।
शुक्रवार को अल्मोड़ा नगर की महिलाओं ने एसएसपी देवेंद्र पींचा को दिए ज्ञापन में कहा कि बीते दिनों हल्द्वानी निवासी ज्योति अधिकारी ने हमारी पहाड़ी महिलाओं के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग किया। उसने देवी देवताओं के लिए भी निंदनीय भाषा का प्रयोग किया। इस प्रकार की अभद्र भाषा को उत्तराखंड का कोई भी व्यक्ति स्वीकार नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि इससे पहले भी ज्योति अधिकारी को कई बार अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से महिलाओं को गालीगलौज करते देखा गया है। उन्होंने इस मामले में संज्ञान लेकर गंभीरता से जांच कर प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की। इस दौरान ज्ञापन देने वालों में रेखा वर्मा, कविता वर्मा, पूनम वर्मा, दीपा अधिकारी, सुनीता जोशी, कमला तिवारी, पायल अधिकारी, मीना बाहरा, हीरा कनवाल, ममता कनवाल आदि शामिल रहीं।